मुंबई: 'आरआरआर' स्टार राम चरण ने हाल ही में अपने बच्चे के लिए एक स्पेशल ट्यून बनाने के लिए 'नाटू नाटू' फेम सिंगर काल भैरव को धन्यवाद दिया है. उन्होंने इसके लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर और इंस्टाग्राम का सहारा लिया है. ट्वीटर पर म्यूजिकल ट्यून शेयर करते हुए लिखा,' थैंक्यू काल भैरव इस मेलोडियस ट्यून को बनाने के लिए, मुझे पता है कि ये ट्यून लाखों बच्चों के जीवन में खुशियां लेकर आएगी'.
साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. जिसके लिए फिल्म आरआरआर के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू के सिंगर काल भैरव ने एक स्पेशल धुन तैयार की है. जिनका राम चरण और उपासना ने तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है. जिनकी पोस्ट पर उनके फैंस ने रिएक्शन दिए और साथ ही होने वाले बच्चे के लिए बधाई दी.