हैदराबाद : 'थलाइवा' रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'लाल सलाम' से उनका फर्स्ट लुक जारी हो गया है. इस फिल्म में वह एक मुस्लिम किरदार (मोईदीन भाई) में नजर आ रहे हैं. फिल्म को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने डायरेक्ट किया है. बेटी की फिल्म में रजनीकांत का कैमियो रोल होगा. 8 मई को इस फिल्म से रजनीकांत का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. रजनीकांत का फिल्म से फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लेकिन बुरी खबर यह है कि रजनीकांत अपने इस लुक से सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. रजनीकांत के फैंस को उनका यह लुक पसंद नहीं आ रहा है और वह इसके लिए उनके बेटी पर निशाना साध रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने रजनीकांत के इस लुक पर हुए फोटोशॉप को लेकर भी तंज कसा है. अब सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्टर को हटाने की बात कर रहे हैं. बता दें, 8 मई को ऐश्वर्या और लाइका प्रोड्क्शन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर फिल्म से रजनीकांत का फर्स्ट लुक जारी किया.
अब इस पर यूजर्स नफरत भरे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने ऐश्वर्या की इस च्वॉइस पर नाराजगी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा है, पोस्टर बहुत अच्छा होना चाहिए था, इसमें रजनीकांत बहुत ही भनायक लग रहे हैं, वैरी बेड'.