दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Lal Salaam से 'थलाइवा' रजनीकांत का फर्स्ट लुक जारी, फैंस को नहीं आया पसंद, बोले- Very Bad - रजनीकांत फिल्म लाल सलाम फर्स्ट लुक ट्रोल

Lal Salaam : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अपनी बेटी की फिल्म 'लाल सलाम' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है, जिसे लेकर एक्टर और उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं.

Lal Salaam
रजनीकांत

By

Published : May 8, 2023, 11:21 AM IST

Updated : May 8, 2023, 11:47 AM IST

हैदराबाद : 'थलाइवा' रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'लाल सलाम' से उनका फर्स्ट लुक जारी हो गया है. इस फिल्म में वह एक मुस्लिम किरदार (मोईदीन भाई) में नजर आ रहे हैं. फिल्म को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने डायरेक्ट किया है. बेटी की फिल्म में रजनीकांत का कैमियो रोल होगा. 8 मई को इस फिल्म से रजनीकांत का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. रजनीकांत का फिल्म से फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लेकिन बुरी खबर यह है कि रजनीकांत अपने इस लुक से सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. रजनीकांत के फैंस को उनका यह लुक पसंद नहीं आ रहा है और वह इसके लिए उनके बेटी पर निशाना साध रहे हैं.

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने रजनीकांत के इस लुक पर हुए फोटोशॉप को लेकर भी तंज कसा है. अब सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्टर को हटाने की बात कर रहे हैं. बता दें, 8 मई को ऐश्वर्या और लाइका प्रोड्क्शन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर फिल्म से रजनीकांत का फर्स्ट लुक जारी किया.

अब इस पर यूजर्स नफरत भरे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने ऐश्वर्या की इस च्वॉइस पर नाराजगी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा है, पोस्टर बहुत अच्छा होना चाहिए था, इसमें रजनीकांत बहुत ही भनायक लग रहे हैं, वैरी बेड'.

फिल्म के बारे में

फिल्म लाल सलाम में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में दिखेंगे. वहीं फिल्म में रजनीकांत का कैमियो होगा. फिल्म को लाइका प्रोड्क्शन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म एआर रहमान का म्यूजिक है. यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी. निर्माता जल्द ही इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान करेंगे.

ये भी पढे़ं : Jailer Teaser : एक्शन से लबरेज 'जेलर' के धांसू टीजर संग फैंस के सामने आए 'थलाइवा' रजनीकांत, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Last Updated : May 8, 2023, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details