दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jailer Film Shooting : सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे जैसलमेर, राजस्थानी अंदाज में हुआ स्वागत - Rajasthan Hindi news

हॉलीवुड, बॉलीवुड के बाद अब जैसलमेर टॉलीवुड की शूटिंग के लिए भी पहली (Rajinikanth film shooting in Jaisalmer) पसंद बन गया है. सुपरस्टार रजनीकांत गुरुवार को जेलर फिल्म की शूटिंग के लिए जैसलमेर पहुंचे.

Rajinikanth reached Jaisalmer, Jailer Film Shooting
सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे जैसलमेर.

By

Published : Feb 2, 2023, 11:39 PM IST

सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे जैसलमेर.

जैसलमेर. साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के भगवान कहे जाने वाले अभिनेता रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म जेलर की शूटिंग के लिए गुरुवार को जैसलमेर पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचने पर फैन्स ने उनका जोरदार स्वागत किया. रजनीकांत के मैरियट होटल पहुंचने पर राजस्थानी अंदाज में अगवानी की गई. इस दौरान वहां मौजूद उनके प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाए.

जेलर फिल्म में रजनीकांत के साथ मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल और शिव राजकुमार भी हैं. साथ ही मूवी में बॉलीवुड एक्टर जैकी श्राॅफ भी अहम रोल निभा रहे हैं. जैकी भी हाल ही में जोधपुर शूटिंग करके मुंबई लौटे हैं. जेलर एक मल्टीस्टार मूवी है, जिसमें रजनीकांत जेलर के किरदार में हैं. ये पहला मौका है जब रजनीकांत, मोहनलाल और शिव राजकुमार तीनों साथ काम कर रहे हैं.

पढ़ें. Film Shooting in Jaisalmer: फिल्म 'मलाइकोट्टई वालिबन' की शूटिंग के लिए जैसलमेर पहुंचे अभिनेता मोहनलाल

ये अभिनेता भी शूटिंग के लिए आए जैसलमेर : सुपरस्टार रजनीकांत पहली बार जैसलमेर आए हैं. मलयालम फिल्मों के स्टार अभिनेता मोहनलाल पहले ही जैसलमेर में हैं. वे अपनी फिल्म मलाइकोट्टई वालिबन की शूटिंग कर रहे हैं. वे अपनी फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ रजनीकांत के साथ जेलर फिल्म की शूटिंग में भी हिस्सा लेंगे. एक्टर शिव राजकुमार के भी जैसलमेर आने की संभावना है.

अगले 10 दिनों तक होगी शूटिंग : जेलर फिल्म का क्लाइमेक्स 10 दिनों के लिए जैसलमेर में ही शूट किया जाएगा. जेलर फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार कर रहे हैं. फिल्म में राम्या कृष्णन, वसंत रवि, योगी बाबू और विनायकन भी अहम भूमिका में हैं. तमिल भाषा में बन रही इस फिल्म को हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा. लगभग 175 करोड़ रुपए में बन रही इस फिल्म 14 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी. इस फिल्म की शूटिंग विभिन्न लोकेशन पर शूट की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details