मुंबई:सुपरस्टार रजनीकांत की 'जेलर' ने पांच दिनों में दुनिया भर में 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 15 अगस्त को फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिल सकता है. रजनीकांत की 'जेलर' 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने दुनिया भर में 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है.
रजनीकांत का जबरदस्त कमबैक
सुपरस्टार रजनीकांत वापस आ गए हैं, जबरदस्त 'अन्नाथे' के बाद थलाइवर ने ऐसी वापसी की जो न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, बल्कि इसकी सक्सेस से यह भी साबित हो गया है कि रजनीकांत सुपरस्टार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जेलर' ने दुनिया भर में 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अभी भी दुनिया भर में शानदार बिजनेस कर रही है. 15 अगस्त को भारत में इंडिपेंडेंस डे का नेशनल हॉलिडे होने के कारण कलेक्शन में काफी वृद्धि हो सकती है.