मुंबई:दिग्गज टॉलीवुड अभिनेता कृष्णा की हालत नाजुक है. सोमवार को कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. कॉन्टिनेंटल अस्पताल के डॉक्टर्स ने एक्टर का हेल्थ बुलेटिन जारी किया. डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है. लेकिन कुछ हद तक स्थिर है पर अगले 24 घंटे बहुत ही नाजुक हैं. डॉक्टर्स ने बताया कि उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है और वह वेंटिलेटर पर हैं.
हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने बताया कि, लोकप्रिय अभिनेता महेश बाबू के पिता कृष्णा को कार्डियक अरेस्ट के बाद बेहोशी की हालत में तड़के करीब 2 बजे गच्चीबौली के कॉन्टिनेंटल अस्पताल लाया गया था. इसके बाद हृदय रोग विशेषज्ञों ने तुरंत सीपीआर किया और 20 मिनट में उन्हें कार्डियक अरेस्ट से बाहर लाया गया. कार्डियोलॉजिस्ट और क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट समेत डॉक्टर्स की एक टीम उनकी हालत पर पैनी नजर रखी हुई है.
टीम ने साफ कर दिया कि वे अगले 24 घंटे या 48 घंटे तक नतीजे के बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं, दिग्गज अभिनेता के परिवार के सभी करीबी लोग अस्पताल पहुंच गए हैं. बता दें कि अनुभवी एक्टर का पूरा नाम घट्टामननेनी शिव राम कृष्ण मूर्ति है, इस साल मई में 79 वर्ष के हो गए हैं. सुपरस्टार को सितंबर में अपनी पत्नी इंदिरा देवी की मृत्यु के बाद से उदास बताया गया था. दुख पहाड़ तब टूटा जब जनवरी में उन्होंने अपने बड़े बेटे रमेश बाबू को भी खो दिया.