दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jailer: 'जेलर' की रिलीज से पहले हिमालय के लिए रवाना हुए रजनीकांत, फैंस से बोले- मुझे आपके Reactions का बेसब्री से इंतजार - सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर

सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. रिलीज से पहले सुपरस्टार हिमालय की यात्रा पर निकल गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 9, 2023, 7:45 PM IST

चेन्नई:सुपरस्टार रजनीकांत, एक ऐसा नाम जो दुनिया भर में लाखों फैंस के बीच गूंजता है, अपनी सामान्य दिनचर्या से समय निकालते हुए सुपरस्टार हिमालय की आध्यात्मिक यात्रा पर निकल पड़े हैं. उन्होंने यह यात्रा अपनी आगामी फिल्म 'जेलर' की रिलीज से एक दिन पहले शुरू की हैं. नेल्सन की निर्देशित फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है.

मलयालम एक्टर मोहनलाल, कन्नड़ दिग्गज शिवराजकुमार, तेलुगु स्टार सुनील, बॉलीवुड के अपने जैकी श्रॉफ और हमेशा मनोरंजक योगी बाबू के साथ-साथ तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन जैसे कलाकारों की मौजूदगी वाली इस फिल्म ने रजनीकांत के फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया है. जैसे-जैसे घड़ी फिल्म की रिलीज के करीब आ रही है, वैसे -वैसे मेकर्स की धड़कने तेज होती जा रही हैं. यह फिल्म तमिलनाडु में 800 से अधिक थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार हैं.

रजनीकांत, जो न केवल अपने एक्टिंग बल्कि अपने आध्यात्मिक झुकाव के लिए भी प्रसिद्ध हैं, ने वर्षों तक हिमालय की अपनी यात्राओं में सांत्वना पाई है. हालांकि, वैश्विक महामारी के प्रभाव के कारण सुपरस्टार ने पिछले चार सालों से हिमालय की यात्रा नहीं की. वहीं, अब जेलर की रिलीज से पहले, रजनीकांत एक बार फिर अपने आध्यात्मिक पक्ष को अपना लिया है और चेन्नई से हिमालय के लिए प्रस्थान कर दिए हैं.

चेन्नई एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए रजनीकांत ने कहा, 'जेलर को कल रिलीज होगी. मैं आपकी प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.' उनके यह शब्द उस उत्साह को दर्शाते हैं जो देश भर के फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. वहीं, फैंस ने रजनीकांत को उनकी आध्यात्मिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details