चेन्नई:सुपरस्टार रजनीकांत, एक ऐसा नाम जो दुनिया भर में लाखों फैंस के बीच गूंजता है, अपनी सामान्य दिनचर्या से समय निकालते हुए सुपरस्टार हिमालय की आध्यात्मिक यात्रा पर निकल पड़े हैं. उन्होंने यह यात्रा अपनी आगामी फिल्म 'जेलर' की रिलीज से एक दिन पहले शुरू की हैं. नेल्सन की निर्देशित फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है.
मलयालम एक्टर मोहनलाल, कन्नड़ दिग्गज शिवराजकुमार, तेलुगु स्टार सुनील, बॉलीवुड के अपने जैकी श्रॉफ और हमेशा मनोरंजक योगी बाबू के साथ-साथ तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन जैसे कलाकारों की मौजूदगी वाली इस फिल्म ने रजनीकांत के फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया है. जैसे-जैसे घड़ी फिल्म की रिलीज के करीब आ रही है, वैसे -वैसे मेकर्स की धड़कने तेज होती जा रही हैं. यह फिल्म तमिलनाडु में 800 से अधिक थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार हैं.