दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

24 घंटे में मिली सनी लियोनी की हाउस हेल्प की लापता बेटी, 'बेबी डॉल' ने मुंबई पुलिस को थैंक्स बोल शुरू की दिवाली की तैयारी - mumbai police

Sunny Leone : अब से 24 घंटे पहले सनी लियोनी की हाउस हेल्प की 9 साल की बेटी लापता हो गई थी. सनी ने एलान किया था, जो कोई भी इस बच्ची को ढूंढकर लाएगा, वो उसे 50 हजार रुपये इनाम में देंगी. अब यह बच्ची मिल गई है.

Sunny Leone
सनी लियोनी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 10:58 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी बीते कुछ दिनों से परेशान चल रही थीं. दरअसल, उनकी हाउस हेल्प की बेटी लापता थी, जिसके लिए सनी ने एक पोस्ट वायरल कर लोगों की मदद मांगी. अब सनी की हाउस हेल्प की बेटी मिल गई है. इसकी जानकारी सनी लियोनी ने अपने एक पोस्ट में दी है और साथ ही मुंबई पुलिस को धन्यवाद भी किया है. गौरतलब है कि सनी देओल ने अपने एक पोस्ट में अपनी हाउस हेल्प की लापता बेटी की तस्वीर शेयर कर उसे ढूंढकर लाने वाले को बडे़ ईनाम की घोषणा की थी.

मुंबई पुलिस को कहा धन्यवाद

सनी लियोनी ने बीती रात अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि हाउस हेल्प की लापता बेटी मिल गई है. सनी ने अपने पोस्ट में लिखा है, हमारी प्रार्थनाएं कबूल हुईं, भगवान महान हैं, उसके परिवार पर भगवान का आशीर्वाद रहे'. इसके बाद सनी ने अपने इस पोस्ट में लापता बच्ची के परिवार के हवाले से लिखा है, मुंबई पुलिस का धन्यवाद, 24 घंटे के बाद हमारी बेटी अनुष्का हमें मिल गई है, मेरी ओर से सभी शुभचितंको का शुक्रिया, इस पोस्ट को वायरल करने के लिए, सभी को तह दिल से शुक्रिया.

सनी लियोनी ने की थी इनाम की घोषणा

सनी लियोनी ने अब 23 घंटे पहले अपनी हाउस हेल्प की 9 साल की बेटी अनुष्का किरण मोरे के लापता होने का एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर डाला था. साथ ही सनी ने ऐलान किया था, जो कोई भी इस बच्ची को सुरक्षित घर लाएगा, मैं उसे व्यक्तिगत तौर पर 50 हजार रुपये अलग से दूंगी'. सनी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और बच्ची मिल गई.

अब धूमधाम से दिवाली मनाएंगी सनी

वहीं, बच्ची के मिलने से सनी और उनकी हाउस हेल्प की फैमिली के चेहरे पर एक बार फिर बड़ी मुस्कान लौट चुकी है. वहीं, सनी ने अब दिवाली की तैयारी शुरू कर ली है. सनी ने अभी थोड़ी देर पहले अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा है, दिवाली शुरू'.

ये भी पढे़ं : WATCH: सनी लियोन ने पति डेनियल वेबर के साथ किए लाल बाग के राजा के दर्शन, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details