हैदराबाद : बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में सनी लियोनी मालदीव से पति डेनियल वेबर संग समर वेकेशन मनाकर लौटी हैं. सनी ने अपने समर वेकेशन की तस्वीरों और वीडियो से सोशल मीडिया पर माहौल गर्म कर दिया था. अब सनी ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने पति से ही मुकाबला करती दिख रही हैं. सनी इस वीडियो में लाल साड़ी पहन पति संग बास्केट बॉल खेलती दिख रही हैं.
सनी ने यह वीडियो सोमवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी अपने पति डेनियल वेबर संग बॉस्केट बॉल गेम में जमकर मुकाबला कर रही हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में सनी ने शाहरुख खान और काजोल स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' के सुपरहिट सॉन्ग 'ये लड़का है दिवाना' सेट किया है. इस बीट पर सनी पति डेनियल से काजोल के अंदाज में बास्केट बॉल खेलती दिख रही हैं.
सबसे कमाल की बात तो यह है कि काजोल की तरह सनी ने भी साड़ी पहनी हुई है, लेकिन सनी की लाल साड़ी में उनका खूबसूरत फिगर उनके फैंस को दिवाना बना रहा है और सनी बिना हिचक उछल-उछलकर पति संग बास्केट बॉल खेल रही हैं.