दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

लाल साड़ी में पति संग उछल-उछलकर बास्केट बॉल खेलीं सनी लियोनी, वीडियो में देखें मुकाबला - Sunny Leone basket ball with hubby

सनी लियोनी ने लाल साड़ी पहन पति संग जमकर बास्केट बॉल खेला है. सनी ने पति संग बास्केट बॉल खेलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Sunny Leone
सनी लियोनी

By

Published : Apr 4, 2022, 4:40 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में सनी लियोनी मालदीव से पति डेनियल वेबर संग समर वेकेशन मनाकर लौटी हैं. सनी ने अपने समर वेकेशन की तस्वीरों और वीडियो से सोशल मीडिया पर माहौल गर्म कर दिया था. अब सनी ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने पति से ही मुकाबला करती दिख रही हैं. सनी इस वीडियो में लाल साड़ी पहन पति संग बास्केट बॉल खेलती दिख रही हैं.

सनी ने यह वीडियो सोमवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी अपने पति डेनियल वेबर संग बॉस्केट बॉल गेम में जमकर मुकाबला कर रही हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में सनी ने शाहरुख खान और काजोल स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' के सुपरहिट सॉन्ग 'ये लड़का है दिवाना' सेट किया है. इस बीट पर सनी पति डेनियल से काजोल के अंदाज में बास्केट बॉल खेलती दिख रही हैं.

सबसे कमाल की बात तो यह है कि काजोल की तरह सनी ने भी साड़ी पहनी हुई है, लेकिन सनी की लाल साड़ी में उनका खूबसूरत फिगर उनके फैंस को दिवाना बना रहा है और सनी बिना हिचक उछल-उछलकर पति संग बास्केट बॉल खेल रही हैं.

सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर के साथ बास्केट बॉल खेलते हुए वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'अपने बेस्ट फ्रेंड को टैग करें. सनी लियोनी.' सनी के इस वीडियो पर अब उनके फैंस की कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.

सनी के फैंस उनके इस अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई उन्हें हॉट बता रहा है, तो कोई यूजर ने उन्हें लाल साड़ी में अप्सरा कह रहा है. बता दें, सनी लियोनी फैमिली संग ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी टाइम बिताने की कोशिश करती हैं. ऐसे में परिवार संग बिताए छोटे-छोटे पल अपने फैंस संग सोशल मीडिया पर साझा कर देती हैं.

सनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो बता दें कि वह पिछली बार एक्शन सीरीज 'अनामिका' में नजर आई थीं. इसमें सनी ने कई स्टंट और एक्शन सीन फिल्माए थे, जिसकी तस्वीरें सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किए थे.

ये भी पढे़ं : टीवी के 'राम' गुरमीत चौधरी बने पिता, पत्नी देबिना ने दिया बेटी को जन्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details