दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sunny Leone Injured: शूटिंग सेट पर चोटिल हुईं सनी लियोन, इंजेक्शन लगाने पर भड़कीं 'बेबी डॉल' - सनी लियोन कोटेशन गैंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन शूटिंग के दौरान चोटिल हो गई. सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि घायल होने की जानकारी दी है.

Sunny Leone injured
शूटिंग के सेट पर चोटिल हुईं सनी लियोन

By

Published : Feb 1, 2023, 1:37 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन इन दिनों साउथ इंडियन फिल्म 'कोटेशन गैंग' की शूटिंग में बिजी हैं. खबर है कि सनी लियोन फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गईं. सनी के चोटिल होने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उनके पैर में कट लगा हुआ दिख रहा है. इस दौरान उनकी टीम उनको संभालती हुई भी दिखी.

सनी लियोन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह फिल्म के आउटफिट में पैर पकड़ कर बैठी नजर आ रही हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सनी के पैर में गहरा घाव लगा हुआ है. इस दौरान उनकी टीम ने उनके पैर के चोट पर दवा भी लगाया.

वहीं, वीडियो में टीम सनी को इंजेक्शन लगवाने की बात करते हैं, जिसे सुनकर वह नाराज हो जाती हैं. इस दौरान टीम सनी लियोन के साथ हंसी-मजाक करते हुए भी नजर आए. सनी के इस पोस्ट पर उनके फैंस काफी कमेंट्स किए है और उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. बता दें कि सनी लियोन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह 'कोटेशन गैंग' के सेट पर टीम के साथ साउथ इंडियन स्टाइल में डांस करती दिखाई दीं. इस वीडियो में उन्होंने पिंक शर्ट और धोती में नजर आ रही हैं.

सनी लियोन की अपकमिंग फिल्म 'कोटेशन गैंग' की बात करें, तो इस फिल्म में सनी के साथ जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे, जिसमें वह गैंगस्टर का रोल निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म की कहानी गैंगवॉर के आसपास घूमती हुई दिखाई जाएगी. 'कोटेशन गैंग' तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:बेबी डॉल सनी लियोनी ने हैलोवीन फेस्ट पर पहना ये Incredible कॉस्ट्यूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details