हैदराबाद : बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोन को देखकर लगता नहीं है कि वह इतनी चुलबुली भी होंगी. सनी फिल्मों में अपने ही अंदाज के लिए मशहूर हैं. फिल्मों से अलग सनी की एक और दुनिया है और वो है सोशल मीडिया. जी हां, ऐसा ही कोई दिन ही जाता होगा, जिस दिन सनी सोशल मीडिया पर ना आती हों. सनी सोशल मीडिया को फैंस से जुड़ने का सबसे करीबी माध्यम मानती हैं. इसलिए वह अपने फैंस के लिए कभी अपनी दिलकश तस्वीरें तो कभी फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब सनी ने बुधवार को एक और मजेदार वीडियो अपने फैंस के लिए शेयर किया है.
बड़ा ही मजेदार है सनी लियोन का ये वीडियो
सनी लियोन ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में सनी लियोन, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का एक फनी डायलॉग (चंदू के चाचा ने..चंदू की चाची को..चांदनी रात में...चांदी की चम्मच से..चटनी चटाई) बोलती नजर आ रही हैं. हालांकि, सनी लियोन ने ट्राई जरूर किया, लेकिन थोड़ा अटक गईं.
ऋतिक-करीना से पूछा कैसा है?