दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सनी लियोन ने फिर की मस्ती और शेयर कर दिया वीडियो, देखें - Chandu Ke Chacha

सनी लियोन ने सोशल मीडिया पर बड़ा ही मजेदार वीडियो साझा किया है. सनी के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस का चेहरा खिला उठेगा.

Sunny Leone
सनी लियोन

By

Published : Apr 27, 2022, 4:01 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोन को देखकर लगता नहीं है कि वह इतनी चुलबुली भी होंगी. सनी फिल्मों में अपने ही अंदाज के लिए मशहूर हैं. फिल्मों से अलग सनी की एक और दुनिया है और वो है सोशल मीडिया. जी हां, ऐसा ही कोई दिन ही जाता होगा, जिस दिन सनी सोशल मीडिया पर ना आती हों. सनी सोशल मीडिया को फैंस से जुड़ने का सबसे करीबी माध्यम मानती हैं. इसलिए वह अपने फैंस के लिए कभी अपनी दिलकश तस्वीरें तो कभी फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब सनी ने बुधवार को एक और मजेदार वीडियो अपने फैंस के लिए शेयर किया है.

बड़ा ही मजेदार है सनी लियोन का ये वीडियो

सनी लियोन ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में सनी लियोन, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का एक फनी डायलॉग (चंदू के चाचा ने..चंदू की चाची को..चांदनी रात में...चांदी की चम्मच से..चटनी चटाई) बोलती नजर आ रही हैं. हालांकि, सनी लियोन ने ट्राई जरूर किया, लेकिन थोड़ा अटक गईं.

ऋतिक-करीना से पूछा कैसा है?

इतना ही नहीं सनी लियोन ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में फिल्म की स्टारकास्ट ऋतिक रोशन और करीना कपूर से पूछा है, 'क्या मैंने सही किया है? हालांकि, करीना और ऋतिक रोशन की इस वीडियो पर नजर नहीं गई है, इसलिए दोनों में से किसी ने भी सनी के इस सवाल का जवाब नहीं दिया है.

सनी लियोन का वर्कफ्रंट

सनी लियोन के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार सनी को वेबसीरीज 'अनामिका' (2022) में देखा गया था. यह सीरिज मेक्स प्लेयर पर स्ट्रीमिंग हुई थी. इसके अलावा बीते साल सनी लियोन को 'बार्बी डॉल', 'परदेसी', 'मछली' और 'पनघट' जैसी वीडियो एल्बम में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : ग्लोबल स्टार बनीं आलिया भट्ट, इस लिस्ट में हॉलीवुड हस्तियों को भी पछाड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details