दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Karan Deol Engagement : सनी देओल के बेटे करण ने गुपचुप रचाई सगाई, जानें अब कब होगी शादी

Karan Deol Engagement : सनी देओल के बेटे करण देओल ने गर्लफ्रेंड से गुपचुप सगाई कर ली है. सनी के फैंस जानें कब होगी उनके बेटे की शादी.

Karan Deol Engagement
सनी देओल

By

Published : May 3, 2023, 4:25 PM IST

Updated : May 3, 2023, 4:51 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की हिट देओल फैमिली से गुडन्यूज आ रही है. देओल परिवार ने एक बार फिर अपनों के बीच खुशियों का माहौल बन चुका है. घर में शादी वाली वाइब्स हैं और चारों ओर महफिल ही महफिल सजने की तैयारी हो रही है. दरअसल, हिंदी सिनेमा के 'हीमैन' धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल ने सगाई कर ली है. करण की सगाई धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी की 43वीं सालगिरह पर हुई है. करण देओल ने अपनी गर्लफ्रैंड से सगाई रचाई है और अब देओल परिवार करण की शादी की तैयारियों में जुट गया है.

कब होगी करण देओल की शादी

करण मौजूदा साल के जून महीने में अपनी गर्लफ्रेंड संग सात फेरे लेने जा रहे हैं. वहीं, बीते दिन धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने अपनी शादी की 43वीं सालगिरह मनाई थी और इस खास मौके की दिग्गज कपल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की थी. वहीं, लगे हाथ करण देओल की उनकी गर्लफ्रेंड से सगाई करवा दी. ऐसे में देओल परिवार में खुशियों का डबल धमाल हुआ.

बता दें, करण ने फिल्म पल-पल दिल के पास 2019 से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म का कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और करण का बॉलीवुड में आगे का करियर भी साफ नजर आ गया.

करण देओल और दृशा रॉय

कौन हैं करण की दुल्हनिया ?

अब सनी के फैंस बेचैन हैं आखिर करण देओल की होने वाली दुल्हनिया कौन हैं. तो चलिए हम बताते हैं. करण की होने वाली पत्नी दृशा रॉय हैं, जो एक फैशन डिजाइनर हैं और वह अपना यूट्यूब चैनल भी. वह अपने फैशन व्लॉग भी शेयर करती हैं. जानकर हैरानी होगी कि दृशा रॉय दिग्गज फिल्म मेकर बिमल रॉय की परपोती हैं.

ये भी पढे़ं : Hema-Dharmendra: 43 साल का शानदार सफर! वेडिंग एनिवर्सरी पर 'ड्रीम गर्ल' ने शेयर की Unseen तस्वीरें

Last Updated : May 3, 2023, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details