मुंबई : बॉलीवुड की हिट देओल फैमिली से गुडन्यूज आ रही है. देओल परिवार ने एक बार फिर अपनों के बीच खुशियों का माहौल बन चुका है. घर में शादी वाली वाइब्स हैं और चारों ओर महफिल ही महफिल सजने की तैयारी हो रही है. दरअसल, हिंदी सिनेमा के 'हीमैन' धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल ने सगाई कर ली है. करण की सगाई धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी की 43वीं सालगिरह पर हुई है. करण देओल ने अपनी गर्लफ्रैंड से सगाई रचाई है और अब देओल परिवार करण की शादी की तैयारियों में जुट गया है.
कब होगी करण देओल की शादी
करण मौजूदा साल के जून महीने में अपनी गर्लफ्रेंड संग सात फेरे लेने जा रहे हैं. वहीं, बीते दिन धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने अपनी शादी की 43वीं सालगिरह मनाई थी और इस खास मौके की दिग्गज कपल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की थी. वहीं, लगे हाथ करण देओल की उनकी गर्लफ्रेंड से सगाई करवा दी. ऐसे में देओल परिवार में खुशियों का डबल धमाल हुआ.