मुंबई:बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म में सनी के साथ अमीषा पटेल लीड रोल में हैं. 'गदर 2' साल 2001 में आई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' की सीक्वल है. यह 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, 'गदर 2' में सनी ने तारा सिंह के अपने किरदार को फिर से दोहराया है, जो अपने कैद बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान जाता है. कहानी में भारत-पाकिस्तान की कहानी होने के कारण दर्शकों के एक वर्ग ने फिल्म को 'एंटी पाकिस्तानी' करार दिया.
सनी ने दिया ये रिएक्शन
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में सनी ने फिल्म को 'एंटी पाकिस्तानी' बताने पर अपना रिएक्शन दिया है. सनी देओल के कहा कि इस फिल्म को इतनी गंभीरता से लेने की जरुरत नहीं है. इसे केवल एक एंटरटेनर की तरह देखा जाए, उन्होंने इसे एक पॉलिटिकल बयान भी बताया. एक्टर ने कहा,'देखिए, यह सब राजनीतिक बातें हैं. मैंने अपनी फिल्म 'गदर 2' पूरी के दौरान मैंने किसी को नीचा नहीं दिखाया. क्योंकि मैं लोगों को नीचा दिखाने या किसी भी चीज में विश्वास नहीं करता और तारा सिंह जो कि गदर में मेरा किरदार है, उस तरह का व्यक्ति नहीं है.'