दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'तारा सिंह' के गेटअप में हैंडपंप लेकर 'गदर 2' देखने पहुंचा सनी देओल का फैन, वायरल हुआ वीडियो - तारा सिंह

'गदर-2' आज रिलीज हो गई है. सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म सिनेमाघरों तहलका मचा रही है. इन सब के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन तारा सिंह के गेटअप में नजर आ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 11, 2023, 7:01 PM IST

मुंबई: 22 साल बाद 'गदर' का सीक्वल बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और यामी गौतम की 'ओएमजी 2' को टक्कर देने उतरी है. फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन तारा सिंह के गेटअप में नजर आ रहा है.

शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई गदर-2 सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. फिल्म के कई सारे सीन्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इन वायरल वीडियोज के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो सबका ध्यान अपनी खींच रहा है. एक फैन फिल्म में सनी देओल के किरदार तारा सिंह का गेटअप के साथ सिनेमाघर पहुंचा है. वीडियो में उस फैन को हाथ में हैंडपंप लिए हुए देखा जा सकता है. वहीं, एक शख्स हाथ में हथौड़ा लिए नजर आ रहा है.

फिल्म में सनी जहां तारा सिंह का किरदार निभा रही हैं, वहीं अमीषा सकीना के किरदार में नजर आ रही हैं. दूसरी ओर, उत्कर्ष शर्मा फिल्म में तारा और सकीना के बेटे की भूमिका निभा रहे हैं. 2 घंटे 50 मिनट की गदर 2 थोड़ी लंबी है और इसे आसानी से 30 मिनट तक छोटा किया जा सकता था. फिलहाल, यह बॉक्स ऑफस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details