दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Gadar 2 : सनी देओल की संस्कारी फैमिली में जानें कब मचा था 'गदर', इस गलती ने तोड़ दिया था पूरा परिवार - Sunny Deol family

Gadar 2 : फिल्मों में रौबदार और जोरदार अंदाज में नजर आने वाले तारा सिंह उर्फ सनी देओल असल लाइफ में बहुत शर्मीले हैं और वह आज भी अपने पापा धर्मेंद्र से डरते हैं. सनी देओल की फैमिली बॉलीवुड की सबसे संस्कारी और रिस्पेक्टेड फैमिली में से एक है, लेकिन एक गलती की वजह से इस फैमिली में ऐसा 'गदर' मचा था, जिससे परिवार पूरी तरह टूट चुका था.

Gadar 2
सनी देओल

By

Published : Aug 12, 2023, 2:32 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 3:13 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड में अपनी जोरदार हदाड़ के लिए पॉपुलर एक्टर सनी देओल आज भी फिल्म इंडस्ट्री में घातक, घायल, जीत और जिद्दी समेत कई फिल्मों से अपने इंटेंस और गुस्सैल किरदार से लोगों के दिलों में बसे हैं. फिल्म में सनी देओल को देख विलेन के पसीने छूट जाते हैं. सनी की दमदार एक्टिंग का आज भी कोई जवाब नहीं है. सनी इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' से 22 साल बाद एक बार फिर फैंस के बीच 'तारा सिंह' बनकर लौटे हैं. साल 2001 में 'गदर-एक प्रेम कथा' ने छप्पर फाड़ कमाई की थी और अब 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. फिल्म ने पहले ही दिन 40.10 करोड़ से खाता खोल, बता दिया है कि 'तारा सिंह इज बैक'. फिल्मों में रौबदार अंदाज में नजर आने वाले सनी देओल रियल लाइफ में बहुत ही साइलेंट पर्सन हैं.

जी हां, सनी देओल और उनका परिवार बॉलीवुड की सबसे रिस्पेक्टेड फैमिली में से एक है. सोशल मीडिया पर हर फैमिली को ट्रोल होते देखा होगा, लेकिन देओल फैमिली को सोशल मीडिया पर जो प्यार और सम्मान मिला है, वो बॉलीवुड में मौजूद किसी भी फैमिली को नहीं मिला है. पुराने जमाने के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे सनी और बॉबी देओल अपने पिता के सबसे संस्कारी बेटे हैं.

पापा धर्मेंद्र से डरते हैं सनी देओल

सनी ने हाल ही में 'गदर 2' की प्रमोशन के दौरान खुलासा किया था कि वह आज भी अपने पापा धर्मेंद्र से डरते हैं. 'तारा सिंह' ने बताया था कि यह डर ही है जो उन्हें सम्मान देता है. सनी ने कहा था, मैं डरता हूं क्योंकि मैं उन्हें सम्मान देता हूं, मेरे बच्चे भी यही करते हैं, वो मुझसे डरते हैं, क्योंकि वो भी मुझे सम्मान देते हैं, हमारे परिवार में यह चीज हमनें खुद पैदा की है और हम परिवार में एक-दूजे के प्रति सम्मान बनाकर चलते हैं, लेकिन ये जो डर है वो अहंकार वाला नहीं बल्कि प्यार और सम्मान वाला है'.

जब सनी की संस्कारी फैमिली में मच गया था 'गदर'

बता दें, धर्मेंद्र ने पहली शादी साल 1954 में प्रकाश कौर से की थी. सनी और बॉबी प्रकाश कौर के ही जन्में बेटे हैं. सनी की फैमिली में बेहद प्यार और एक-दूसरे के प्रति केयर शुरू से ही रही है. वहीं, 2 मई 1980 को सनी की फैमिली में उस वक्त गदर मच गया था, जब धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी से धर्म बदलकर शादी कर ली थी. उस वक्त सनी की उम्र केवल 23 साल थी. वहीं, 45 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने 32 साल की हेमा मालिनी से शादी रचाई थी. आज सनी 65, धर्मेंद 87 और हेमा 74 साल की हैं.

शादी के बाद टूट गया देओल परिवार

इधर, धर्मेंद्र के दूसरी शादी करने से सनी की मां प्रकाश पूरी तरह से टूट गईं और आज भी वह हेमा मालिनी को स्वीकार नहीं करती हैं. ऐसे में धर्मेंद्र अपनी दूसरी पत्नी हेमा और दोनों बेटियां ईशा और अहाना देओल के साथ अलग घर में रहते हैं. हालांकि, धर्मेंद्र का दोनों ही फैमिली से बराबर लगाव है, लेकिन मौजूदा साल में हुई सनी देओल की बेटे करण देओल की शादी में हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों में से कोई भी नजर नहीं आया था, जिससे यह मान लिया गया था कि प्रकाश कौर ने आज भी धर्मेंद्र को माफ नहीं किया है. वहीं, दूसरी तरफ सनी और बॉबी अपनी पत्नी और बच्चों संग आज भी अपनी मां प्रकाश कौर के साथ एक ही घर में प्यार से रहते हैं.

सनी देओल के फैमिली मेंबर

बता दें, सनी देओल ने 27 साल की उम्र में साल 1984 में पूजा देओल से शादी रचाई थी और इस शादी से उन्हें दो बेटे करण और राजवीर देओल हैं. करण की इस साल शादी हुई है और राजवीर फिल्म 'दोनों' से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने जा रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड के 'सोल्जर' बॉबी देओल भी बहुत शर्मीले हैं. 54 साल के बॉबी ने साल 1996 में तान्या से शादी रचाई थी. बॉबी के भी दो बेटे आर्यमन और धर्म देओल हैं. देओल फैमिली लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखती है और शो ऑफ में बिल्कुल भी बिलीव नहीं करती है.

ये भी पढे़ं : Gadar 2 vs OMG 2 Opening Day: अक्षय कुमार की फिल्म पर भारी पड़ी 'गदर 2', पहले दिन कमाए 40 करोड़, बोले सलमान खान- Paji Kill it
Last Updated : Aug 12, 2023, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details