दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sunny Deol : 'गदर 2' की ग्रैंड सक्सेस के बाद सनी देओल को मिली फिल्म, आमिर खान संग करेंगे काम

आमिर खान को इस फिल्म ने सनी ने रिप्लेस किया है, लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक, राजकुमार संतोषी और आमिर खान इस फिल्म को प्रोड्यूसर हैं, जो लंबे समय बाद साथ में फिल्म

Sunny Deol
आमिर खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 11:46 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के तारा सिंह उर्फ सनी देओल ने साल 2023 में अपनी फिल्म गदर 12 से तहलका मचा दिया है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का बिजनेस कर बीते दो साल से गर्त में पड़े बॉलीवुड की नैया पार लगाने में अहम रोल प्ले किया है. गदर 2 की ग्रैंड सक्सेस से अब सनी देओल के झोली में फिल्मों की बरसात हो रही है. गदर 2 की सफलता के बीच बार्डर 2 की चर्चा तेज हो गई थी. अब सनी एक और फिल्म से चर्चा में आ गये हैं. राजकुमार संतोषी इस फिल्म को बनाने जा रहे हैं, जिसमें आमिर खान भी होंगे.

इस खबर पर कहा जा रहा है कि आमिर खान को इस फिल्म ने सनी ने रिप्लेस किया है, लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक, राजकुमार संतोषी और आमिर खान इस फिल्म को प्रोड्यूसर हैं, जो लंबे समय बाद साथ में फिल्म बनाने जा रहे हैं. अब इस फिल्म में सनी लीड एक्टर होंगे और राजकुमार संतोषी इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. फिलहाल मेकर्स की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

बॉलीवुड में राजकुमार संतोषी और सनी देओल की जोड़ी ने घायल, घातक, और दामिनी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अब एक बार फिर लंबे अरसे बाद यह जोड़ी फिर दर्शकों के मास्टरपीस फिल्म देने की तैयारी करने वाली है. बता दें, बतौर एक्टर आमिर खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं. ऐसे में आमिर ने बतौर प्रोड्यूर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Gadar 2 : 'जवान' की सक्सेस के बीच 'गदर 2' के मेकर्स ने चली नई चाल, इतनी सस्ती कर दी टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details