मुंबई:सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य के साथ सात फेरे ले लिए हैं. उनके धमाकेदार प्री-वेडिंग फंक्शंस के बाद दोनों ने 18 जून को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई. इसके बाद देओल परिवार ने अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए रिसेप्शन भी रखा है जो कि आज रात होगा. 15 से 17 जून के बीच संगीत, मेहंदी और हल्दी सेरेमनी को ऑर्गेनाइज किया गया.
करण देओल और द्रिशा आचार्य अब शादी के बंधन बंध चुके हैं. द्रिशा रेड लहंगे में काफी सुंदर लग रही थी वहीं करण गोल्ड आइवरी शेरवानी में खूब जंच रहे थे. करण की बारात में डैडी सनी देओल, चाचा-बॉबी और अभय देओल और दादा धर्मेंद्र ढोल की थाप पर थिरकते हुए नजर आए. करण की बारात बहुत धूमधाम से निकाली गई जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.