दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Karan Deol Wedding : सनी देओल के बेटे ने गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, देखें Wedding Pics

सनी देओल के बेटे करण देओल और द्रिशा आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. करण की बारात और शादी के वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. जिनमें पूरे देओल परिवार को इंजॉय करते हुए देखा जा सकता है.

sunny deol son karan deol got married to her girlfriend see pics
सनी देओल के बेटे ने गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, देखें वेडिंग पिक्स

By

Published : Jun 18, 2023, 2:26 PM IST

मुंबई:सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य के साथ सात फेरे ले लिए हैं. उनके धमाकेदार प्री-वेडिंग फंक्शंस के बाद दोनों ने 18 जून को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई. इसके बाद देओल परिवार ने अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए रिसेप्शन भी रखा है जो कि आज रात होगा. 15 से 17 जून के बीच संगीत, मेहंदी और हल्दी सेरेमनी को ऑर्गेनाइज किया गया.

करण देओल और द्रिशा आचार्य अब शादी के बंधन बंध चुके हैं. द्रिशा रेड लहंगे में काफी सुंदर लग रही थी वहीं करण गोल्ड आइवरी शेरवानी में खूब जंच रहे थे. करण की बारात में डैडी सनी देओल, चाचा-बॉबी और अभय देओल और दादा धर्मेंद्र ढोल की थाप पर थिरकते हुए नजर आए. करण की बारात बहुत धूमधाम से निकाली गई जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

16 जून को कपल के लिए संगीत सेरेमनी ऑर्गेनाइज की गई थी. जिसमें पूरी देओल फैमिली ने अपने डांस परफॉर्मेंस से फंक्शन में चार चांद लगा दिए थे. करण के पिता सनी देओल ने अपने हिट सॉन्ग मैं निकला गड्डी लेके..पर जोरदार परफॉर्मेंस दी वहीं चाचा बॉबी देओल ने वाइफ के साथ रोमांटिक गाने पर डांस कर शाम को और रंगीन बना दिया. वहीं करण के दादा धर्मेंद्र ने भी अपने पोते की संगीत सेरेमनी में खूब इंजॉय किए. इन सबके वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. देओल परिवार ने 18 जून की शाम को इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन भी रखा है. आज रात रिसेप्शन में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details