हैदराबाद : साल 2023 तो वाकई में बॉलीवुड के लिए बहुत ही ज्यादा लकी साबित हो रहा है. बीते 3 साल से गर्त में पड़े बॉलीवुड की मौजूदा साल में किस्मत ही पलट गई है. बॉलीवुड साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर मालामाल हो रहा है. इस साल जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात हुई वो यह है बॉलीवुड के पठान शाहरुख खान और तारा सिंह सनी देओल का 16 साल पुराना कोल्ड वार खत्म हो चुका है. यह सब करिश्मा हुआ है सनी देओल की सुपरहिट फिल्म गदर 2 की वजह से. जी हां, हाल ही में शाहरुख खान ने अपने X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर AskSRK सेशन के तहत अपने फैंस से बात की थी. शाहरुख इन दिनों अपनी फिल्म जवान से चर्चा में हैं और बार-बार सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस से बात कर रहे हैं.
शाहरुख खान ने देखी गदर 2
यहां एक फैन ने पूछ लिया था कि क्या आपने गदर 2 देखी? तो इस पर शाहरुख खान ने अपने इस चालाक फैन को जवाब देते हुए लिखा था, ये मुझे पसंद आई. इसके बाद कंफर्म हो गया कि शाहरुख खान और सनी देओल के बीच मनमुटाव का अंत हो चुका है. वहीं, अब इस बार पक्की मुहर तब लगी जब फिल्म गदर 2 की सक्सेस के बीच सनी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया गदर 2 देखने से पहले शाहरुख खान ने उन्हें कॉल किया था.