हैदराबाद : बॉलीवुड के 'तारा सिंह' उर्फ सनी देओल 22 साल बाद एक बार फिर 'तारा सिंह' बनकर बॉक्स ऑफिस पर आ रहे हैं. सनी देओल की फिल्म 'गदर- एक प्रेम कथा' का दूसरा भाग 'गदर 2' आगामी अगस्त महीने में रिलीज होने जा रही है. सनी ने 'गदर 2' की रिलीज से पहले बॉलीवुड में बड़ा धमाका किया है. सनी देओल ने अपने छोटे बेटे राजवीर देओल को बॉलीवुड में लॉन्च कर दिया है.
सनी देओल ने सोशल मीडिया पर अपने छोटे बेटे राजवीर की डेब्यू फिल्म 'दोनों'- टू स्ट्रेंजर..वन डेस्टिनेशन' का एक पोस्टर जारी कर बॉलीवुड में राजवीर के डेब्यू का एलान किया है. इस फिल्म में राजवीर के साथ पालोमा भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. राजवीर और पालोमा स्टारर फिल्म 'दोनों' को राजश्री प्रोड्क्शन बनाने जा रही है. वहीं, इस फिल्म को अविनाश बड़जात्या डायरेक्ट करने जा रहे हैं.
सनी देओल ने दी गुडन्यूज