दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sunny Deol ने बेटे की संगीत सेरेमनी में 'मैं निकला गड्डी लेके...' पर किया धमाकेदार डांस, बॉबी ने रोमांटिक बनाई शाम - सनी देओल डांस करण दिशा संगीत

बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल के बेटे करण देओल दिशा आचार्य के साथ शादी रचाने जा रहे हैं. वहीं अभी उनके प्री वेडिंंग फेस्टिविटीज को पूरा देओल इंजॉय कर रहा है. शुक्रवार शाम ऑर्गेनाइज हुई संगीत सेरेमनी में सनी देओल से लेकर धर्मेंद्र और बॉबी देओल ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से समां बांध दिया.

Sunny Deol Disha acharya sangeet ceremony
सनी-बॉबी ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से संगीत सेरेमनी को बनाया स्पेशल

By

Published : Jun 17, 2023, 1:44 PM IST

मुंबई:सुपरस्टार धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल 18 जून को दिशा आचार्य के साथ शादी करने जा रहे हैं. जिसकी संगीत सेरेमनी शुक्रवार को ऑर्गेनाइज की गई. जिसमें पूरे देओल परिवार ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से इस शाम को रंगीन बना दिया. करण ने भी अपने भाई राजवीर के साथ जमकर डांस किया वहीं उनके दादा धर्मेंद्र भी अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने अपने पोते के साथ ठुमके लगाए. वहीं पिता सनी देओल ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया.

अपने ही सुपरहिट सॉन्ग पर सनी ने दी परफॉर्मेंस
अपने बेटे की संगीत सेरेमनी पर सनी देओल ने अपनी फिल्म गदर के सुपरहिट सॉन्ग 'मैं निकला ओ गड्डी लेके...' पर जोरदार डांस किया. जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूूब वायरल हो रहा है. और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ वे अपने बेटे करण के लिए इमोशनल हो गए और स्टेज से अपने बेटे को ब्लेसिंग्स दी.

चाचा बॉबी देओल ने किया रोमांटिक डांस

वहीं करण के चाचा बॉली देओल ने अपनी वाइफ तान्या के साथ अपने ही रोमांटिक गाने 'हमको सिर्फ तुमसे प्यार है....' पर खूबसूरत परफॉर्मेंस दी. उनके इस रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस ने इस शाम को और स्पेशल बना दिया. वहीं करन के दादा धर्मेंद्र ने भी अपने पोते के साथ 'यमला पगला दीवाना...' गाने पर पैर थिरकाए.

यह भी पढ़ें: Karan Deol-Disha Acharya की संगीत सेरेमनी में दादा धर्मेंद्र ने 'यमला पगला दिवाना...' पर लगाए ठुमके, देखें वीडियो

karan-Disha की संगीत सेरेमनी में रणवीर सिंह ने अपनी मौजूदगी से लगाए चार चांद, देखें वायरल वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details