मुंबई: एशिया कप 2023 में सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. बल्लेबाजों और गेंदबाजों की तालमेल की वजह से पाकिस्तान ने पूरा मैच खेलने से पहले ही हार मान ली. पाकिस्तान ने अपने 8 विकेट खोकर 128 रनों पर ही अपनी हार कबूल कर ली. भारत की इस शानदार जीत पर पूरा देश खुशी से झूम उठा था. वहीं, खुशी की लहर बॉलीवुड की गलियारों में भी देखने को मिली. वहीं, मंगलवार को 'गदर-2' के स्टार सनी देओल ने भारतीय टीम के खास पलों की तस्वीरें साझा करते उन्हें जीत की बधाई दी है.
सनी देओल ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर भारतीय क्रिकेट टीम की कुछ तस्वीरें और अपनी नई फिल्म 'गदर-2' से एक सीन का वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'टीवी पर चाहे मैच या सिनेमाघरों में गदर-2, हिंदुस्तान जिंदाबाद था, हिंदुस्तान जिंदाबाद है, हिंदुस्तान जिंदाबाद रहेगा. वेल डन बॉयज. इस शानदार जीत को सेलिब्रेट करते हैं. तारा सिंह की तरफ से भारतीय टीम को हार्दिक बधाई.'