WATCH: कलाई में राखी, माथे पर तिलक, सनी देओल ने स्कूली बच्चियों और फैंस संग मनाया रक्षा बंधन - सनी देओल
सनी देओल का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सनी देओल अपने फीमेल फैंस के साथ रक्षाबंधन मनाते दिख रहे हैं. आइए आपको भी दिखाते तारा सिंह का यह वायरल वीडियो...
मुंबई:देश में रक्षा बंधन का माहौल बना हुआ है. बाजारों में दुकानें राखियों से सज गई है. इसी बीच सोशल गदर सुपरस्टार सनी देओल का वीडियो सामने आया है. वह स्कूली बच्चों और अपने फीमेल फैंस के साथ रक्षा बंधन का त्यौहार मनाते नजर आए हैं. सनी देओल का यह वीडियो उनके फैंस दिल को छू गया है.
सनी देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहन रखा है. उन्होंने टी-शर्ट से मैच करते हुए एक हैट भी पहना है. वीडियो में सनी देओल स्कूली बच्ची से राखी बंधवाते नजर आ रहे हैं. 'गदर' स्टार को राखी बांधने के लिए बच्चियों की कतार देखी जा सकती हैं.
उधर, सनी देओल के रक्षा बंधन स्पेशल का वीडियो एक पैप्स ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा किया है. वीडियो की शुरुआत एक स्कूली बच्ची से होती है, जो उनका पैर छूती है. वीडियो में फीमेल फैंस 'तारा सिंह' को राखी बांधती हुई दिख रही हैं. वहीं, सनी देओल भी राखी बंधवाते हुए काफी खुश दिख रहे हैं. उनके कलाई पर काफी सारी राखी देखी जा सकता है.
सनी देओल इन दिनों अपनी नई फिल्म 'गदर 2' को लेकर सुर्खियों में खूब छाए हुए हैं. उनकी फिल्म को रिलीज हुए 18 दिन हो गए हैं. फिल्म ने 18वें दिन सबसे कम कमाई की. तीसरे सोमवार को फिल्म ने 4.60 करोड़ की कमाई की. 18 दिन के बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 460.65 करोड़ रुपये हो गया है.