मुंबई:सनी देओल की 'गदर 2' रिलीज के एक महीने बाद भी थिएटर में अब भी पूरे जोश के साथ चल रही है. 'गदर 2' ने अब तक 500 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर चुकी है. फिल्म 11 अगस्त से अब तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही थी. फिल्म ने रिलीज के बाद से ही हर दिन एक नयी रिकॉर्ड बनाई है. 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ लोगों के दिलों में भी अपना खास छाप छोड़ दी है.
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' अब तक थिएटर में धमाल मचा रही है. फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल की जोड़ी देखने को मिली है. फिल्म के सक्सेस के खुशी में फिल्म के कई सक्सेस पार्टी भी की गई है.