मुंबई: सनी देओल और अमीषा पटेल का बहुप्रतीक्षित एक्शन ड्रामा फिल्म 'गदर 2' के ट्रेलर लॉन्च में शानदार स्वागत हुआ. इवेंट में दोनों अपने किरदार तारा सिंह और सकीन की वेशभूषा में पहुंचे. इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे. एक वीडियो जिसमें सनी देओल इमोशलन होते दिख रहे है, तो वहीं दूसरे वीडियो में तारा सिंह और सकीना को एक ट्रक के सामने भांडगा करते हुए देखा जा सकता है.
कारगिल विजय दिवस पर गदर 2 के मेकर्स ने 'गदर एक प्रेम कथा' का सीक्वल का ट्रेलर जारी किया. यह इवेंट मुंबई में हुआ. इवेंट से वायरल हुए एक वीडियो में दोनों कलाकारों को इवेंट में ढोल नगाड़ों के साथ शानदार स्वागत करते देखा जा सकता है. ढोल नगाड़ों की आवाज जैसे-जैसे तेज होती गई सनी और अमीषा खुद को रोक नहीं पाए और वे भांगड़ा करना शुरू कर दिया है. दोनों स्टार का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इवेंट में रो पड़े तारा सिंह
वहीं, इवेंट से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सनी देओल और अमीषा पटेल स्टेज पर एक साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान तारा सिंह की इमोशनल होते दिखें. हालांकि उन्होंने अपने आंसू छिपाने की पूरी कोशिश की, लेकिन पास में खड़ी सकीना (अमीषा पटेल) ने इमोशलन होते देख लिया. अमीषा को सनी देओल के आंसू पोछते हुए कैमरे में कैद किया गया. इस इमोशनल पल को पैपराजी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है.