मुंबई:'कॉफी विद करण 8' के पहले एपिसोड ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. जिसमें रणवीर और दीपिका गेस्ट थे. वहीं अब दूसरे एपिसोड में देओल ब्रदर्स गेस्ट के तौर पर आए हैं. इस एपिसोड को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग दोनों भाईयों की Simplicity की खूब तारीफ कर रहे हैं. देओल ब्रदर्स सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर बातें की.
शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस के बारे में की बात
'कॉफी विद करण 8' में बॉबी देओल ने शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज प्रोडक्शंस के साथ अपने रिलेशन के बारे में बात की. उन्होंने आर्यन खान के शो स्टारडम का हिस्सा बनने को भी कंफर्म किया. 'कॉफी विद करण' में बॉबी देओल ने खुलासा किया कि उनका शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के साथ करीबी रिश्ता है. उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि रेड चिलीज के साथ मेरा अच्छा रिलेशन है. पहले मैंने क्लास ऑफ 83' किया, अब आर्यन का शो और फिर मैंने लव हॉस्टल भी किया. मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे हमेशा अच्छी चीजें दी हैं.