दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कॉफी विद करण 8' के दूसरे एपिसोड में देओल ब्रदर्स ने फैंस की लूटी तारीफें, शो में किए कई खुलासे - देओल ब्रदर्स ऑन कॉफी विद करण 8

Koffee With Karan 8: हाल ही में 'कॉफी विद करण 8' का दूसरा एपिसोड रिलीज हुआ. जिसमें सनी देओल और बॉबी देओल गेस्ट के रूप में शामिल हुए. इस एपिसोड को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Deol Brothers On Koffee with karan 8
देओल ब्रदर्स ऑन कॉफी विद करण 8

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 4:54 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 5:34 PM IST

मुंबई:'कॉफी विद करण 8' के पहले एपिसोड ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. जिसमें रणवीर और दीपिका गेस्ट थे. वहीं अब दूसरे एपिसोड में देओल ब्रदर्स गेस्ट के तौर पर आए हैं. इस एपिसोड को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग दोनों भाईयों की Simplicity की खूब तारीफ कर रहे हैं. देओल ब्रदर्स सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर बातें की.

शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस के बारे में की बात
'कॉफी विद करण 8' में बॉबी देओल ने शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज प्रोडक्शंस के साथ अपने रिलेशन के बारे में बात की. उन्होंने आर्यन खान के शो स्टारडम का हिस्सा बनने को भी कंफर्म किया. 'कॉफी विद करण' में बॉबी देओल ने खुलासा किया कि उनका शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के साथ करीबी रिश्ता है. उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि रेड चिलीज के साथ मेरा अच्छा रिलेशन है. पहले मैंने क्लास ऑफ 83' किया, अब आर्यन का शो और फिर मैंने लव हॉस्टल भी किया. मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे हमेशा अच्छी चीजें दी हैं.

ट्विटर पर फैंस ने बरसाया प्यार
देओल ब्रदर्स के इस एपिसोड को देखकर फैंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर दोनों की खूब तारीफ की. एक ने लिखा,'देओल ब्रदर्स ने एकदम दिल से बात की, एपिसोड देखकर मजा आया, कुछ एपिसोड्स में से एक'. एक यूजर ने सनी और बॉबी को शो में रीयल रहने पर उनकी तारीफ की. एक ने लिखा, 'KWK S8E2. सीधे देओल्स के दिल से.. बिल्कुल रीयल हैं .. यह एपिसोड कॉफी विद करण के इतिहास में सबसे बेस्ट एपिसोड में से एक है .. प्यार, विनम्रता और सरलता - इस तरह आप देओल्स को एंजॉय करेंगे'.

सनी देओल पिछली बार 'गदर 2' में अमीषा पटेल के साथ नजर आए थे. अब उनकी पाइपलाइन में 'बाप' और 'अपने 2' हैं. वहीं बॉबी देओल अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर के साथ इंपॉर्टेंट रोल में दिखेंगे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 2, 2023, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details