मुंबई: सनी देओल और अमीषा पटेली की फिल्म 'गदर-2' शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इन सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आई हैं. 'गदर 2' पायरेसी का शिकार हो गई है. यह हाई डेफिनिशन में ऑनलाइन लीक हो गई है. यह न केवल इल्लेगल वेबसाइटों पर बल्कि डाउनलोड लिंक जैसे सोशल मीडिया पर भी सर्कुलेट किया जा रहा है.
2001 में अनिल शर्मा की फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' ने सिनेमाघरों में धमाल मचाने में कामयाब रही है. सनी देओल और अमीषा पटेल की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. वहीं, इस फिल्म का सीक्वल 11 अगस्त 2023 को एक गदर मचाने के लिए सिनेमाघरों में उतरी, लेकिन रिलीज के दिन ही फिल्म को पायरेसी का शिकार होना पड़ा. जिस फिल्म का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से था, वह फिल्म अब फ्री और एचडी क्वालिटी में ऑनलाइन उपलब्ध हैं. स्ट्रीमिंग साइटों पर 360p से 1080p तक अलग-अलग रिजॉल्यूशन में फिल्म मिल सकती है.