हैदराबाद :बॉलीवुड में लंबे से राज कर रही देओल फैमिली एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में खबर आई थी कि धर्मेंद अपने पोते और सनी देओल बेटे करण देओल की बारात निकालने की तैयार कर रहे हैं. इधर, करण देओल भी बार-बार अपनी होने वाली दुल्हनिया दृशा के साथ मुंबई की सड़कों पर नजर आ रहे हैं. अब देओल परिवार में बर्थडे का जश्न है. दरअसल, आज सनी देओल के बेटे राजवीर देओल का जन्मदिन दी है. इस खास मौके पर राजवीर को उनके पिता सनी, चाचा बॉबी और भाई करण ने जन्मदिन की बधाई दी है. बता दें, सनी देओल छोटे बेटे राजवीर को भी बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं.
पापा सनी देओल का पोस्ट
सनी देओल ने बेटे को जन्मदिन विश करते हुए लिखा है, जन्मदिन मुबारक मेरे बेटे, आपको ढेर सारा प्यार'. अपने पोस्ट में सनी देओल ने बेटे राजवीर संग एक खूबसूरत और यादगार तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में वह बेटे पर खूब प्यार लुटाते दिख रहे हैं.
चाचा बॉबी ने लुटाया प्यार