दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sunny Deol: 400 करोड़ी क्लब में हुई 'गदर 2' की एंट्री, तो इमोशनल हुए सनी पाजी, फैंस को कहा-थैंक्यू

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी फिल्म 'गदर 2' की शानदार सफलता का जश्न मना रहे हैं. हाल ही में फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. जिसको लेकर सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे काफी इमोशनल हो गए, और उन्होंने फैंस को 'गदर 2' को इतना पसंद करने के लिए थैंक्यू कहा.

Sunny Deol
सनी देओल गदर 2 ने किया 400 करोड़ का आंकड़ा पार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2023, 5:12 PM IST

मुंबई:एक्टर सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म 11 अगस्त को थियेटर्स में रिलीज हुई थी. और दो हफ्तों में ही फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के इस अचीवमेंट से सनी काफी खुश हैं. इसके साथ ही वे काफी इमोशनल भी हो गए हैं कि ऑडियंस ने उनकी फिल्म को इतना प्यार दिया.

इमोशनल वीडियो किया शेयर
सनी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने वीडियो में कहा- 'आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद, मैंने कभी नहीं सोचा था कि आपको 'गदर 2' इतनी पसंद आएगी. फिल्म ने 400 करोड़ कमाए, आगे फिल्म और भी कमाएगी. आपको तारा सिंह पसंद आया, सकीना पसंद आई, इन सबके लिए आपको थैंक्यू'. सनी ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा,' थैंक्यू'.

'गदर' की कहानी को आगे बढ़ाती है फिल्म
'गदर' फिल्म सनी देओल की ही 2001 में आई फिल्म 'गदर' की कहानी को आगे बढ़ाती है. तारा सिंह इस बार अपने बेटे के लिए बॉर्डर पार जाते हैं. फिल्म 2001 के टाइम की याद दिलाती है, और ये दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है. इसीलिए अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' से सीधे क्लैश के होने के बाद भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है. 'गदर 2' में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा लीड रोल प्ले कर रहे हैं.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details