मुंबई : बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपनी इकलोती बेटी अथिया शेट्टी के हाथ पीले किए हैं. बॉलीवुड में फ्लॉप साबित हुईं अथिया शेट्टी ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को ड्रीमी वेडिंग में अपना हमसफर बनाया. कपल ने बीती 23 जनवरी को 100 खास मेहमानों के बीच सात फेरे लिए और जिंदगी के सुहावने दूसरे चैप्टर की शुरुआत की. शादी के बाद अथिया-राहुल पर खास दोस्तों से करोड़ों के गिफ्ट्स की बौछार हुईं और चारों ओर कपल को मिले इन बेशकीमती तोहफों की चर्चा है. जब यह बात अथिया के पिता सुनील शेट्टी को पता चली तो उन्होंने छूटते ही इन खबरों को झूठा बताया.
धोनी-कोहली ने दिए बेशकीमती तोहफे?
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया का कन्यादान कर उन्हें तोहफे में 50 करोड़ का आलीशान बंगला दिया. वहीं, इसके बाद खबर आई कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अथिया-राहुल को 1.64 करोड़ रुपये की ऑडी कार, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 2.17 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू, विश्व कप का सपना दोबारा पूरा करने वाले महान क्रिकेटर एम.एस धोनी ने 80 लाख की कावासाकी बाइक गिफ्ट में दी.
ये सब झूठ है- सुनील शेट्टी