मुंबई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे. यहां उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेता, डायरेक्टर समेत बड़े उद्योगपतियों के साथ बैठक की. इस बैठक में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ सिंधे, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और उद्योगपति मुकेश अंबानी समेत अन्य नेता मौजूद रहे. इस बैठक में फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से एक खास अपील (Sunil Shetty appeals to CM Yogi Adityanath) की है. उन्होंने सीएम योगी से कहा कि वे बॉलीवुड बायकॉट पर रोक लगाने में उनकी मदद करें. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सभी बॉलीवुड एक्टर ड्रग्स नहीं लेते है.
दरअसल, सीएम योगी गुरुवार को प्रदेश के फिल्म शूटिंग और वहां निवेश को लेकर बॉलीवुड के सितारों, डायरेक्टर्स और बड़े उद्यमियों के साथ एक मीटिंग की थी. इस मीटिंग में बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी, बोनी कपूर, जैकी श्राफ, राजकुमार संतोषी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
इस बैठक में फिल्मी सितारों ने सीएम के सामने फिल्म जगत से जुड़ी समस्याओं को रखा. इस दौरान सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से एक खास अपील भी की. सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से कहा कि वे बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड को रोकने में उनकी मदद करें.