राम मंदिर उद्घाटन समारोह में ना बुलाने से 'भड़के' 'लक्ष्मण' फेम एक्टर सुनील लाहरी, बोले- कुछ लोग... - राम मंदिर उद्घाटन समारोह तारीख
Ram Mandir inauguration ceremony : सीरियल रामायण में लक्ष्मण का किरदार करने वाले एक्टर सुनील लाहिरी ने इस बात का निराशा जताई है कि उन्हें राम मंदिर उद्घाटन समारोह में नहीं बुलाया गया है. वहीं, राम और सीता का किरदार करने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को न्योता गया है.
मुंबई :उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के बड़े उद्घाटन की तैयारी हो रही है. इसके लिए सिनेमाई स्टार्स को न्योता जा रहा है. इसमें बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के कई बडे़ स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं. इतना ही नहीं टीवी के पॉपुलर शो रामायण में राम और सीता का किरदार करने वाले स्टार अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया भी राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का न्योता गया है, लेकिन रामायण में राम के भाई लक्ष्मण का किरदार करने वाले एक्टर सुनील लाहरी को इस समारोह में नहीं बुलाया गया है. इस पर एक्टर ने अपना दुख जाहिर किया है.
क्यों नहीं बुलाया गया?
हाल में एक इंटरव्यू में सुनील लाहरी ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में ना बुलाए जाने पर अपना दुख जाहिर किया है. हालांकि एक्टर ने कहा है कि वह इससे निराश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि शायद ऑर्गेनाइजर को उनका लक्ष्मण का रोल ज्यादा खास नहीं लगा होगा और हो सकता है कि कुछ लोग मुझे पसंद नहीं करते हों. वहीं, एक्टर ने इस बात भी आश्चर्य जताया है कि रामायण सीरियल की अन्य स्टारकास्ट को भी यहां के लिए न्योता नहीं दिया गया है. एक्टर ने कहा है कि वह बेहद खुश होते अगर उनको भी यहां बुलाया जाता.
इन स्टार्स को गया बुलावा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, अक्षय कुमार, चिरंजीवी, माधुरी दीक्षित, डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, साउथ एक्टर धनुष, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, साउथ सुपरस्टार मोहन लाल और कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी न्योता गया है.