मुंबई : 'गुत्थी', 'रिंकू देवी' और 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी'...ये नाम आपको जरूर सुने-सुने लग रहे होंगे. जी हां, यह नाम आपने पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में सुने भी हैं और देंगे भी. इन हास्य किरदारों को निभाने वाले स्टार हैं सुनील ग्रोवर, जो इन दिनों जमीन से जुड़े काम कर रहे हैं और अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस का प्यार बटोर रहे हैं. पहले सुनील ग्रोवर बाइक पर दूध बेचने निकले थे और वह आलू-प्याज बेचते दिख रहे हैं.
सुनील ग्रोवर ने शुक्रवार (20 जनवरी) को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनकी एक तस्वीर भी है. इस तस्वीर में वह एक सब्जी के खोखे में बैठे हैं. उनके आगे आलू और प्याज रखे हैं. सुनील ने ग्रे रंग की हुडी पहनी हुई और मैग्नेंट कलर की पैंट और वह एक लाचार सब्जी वाले की मुद्रा में बैठे हैं, ठीक उस तरह की फीलिंग लेकर जैसे किसी की सब्जीवाले का सुबह से कुछ ना बिका हो.
इस तस्वीर को शेयर कर सुनील लिखते हैं, 'अपनी अटरिया'. अब सुनील की इस तस्वीर पर फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, ' भैया एक किलो आलू, एक किलो प्याज और धनिया मिर्च अलग से फ्री में देना प्लीज'. एक फैन ने कमेंट कर पूछा, क्या हिसाब दिया प्याज भाईसाहब'.
वहीं, एक यूजर ने लिखा है, 'कपिल शर्मा शो कर लो यह सब नहीं करना पड़ेगा'. ऐसे ही कई फैंस हैं, जो सुनील के इस फनी पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर किए अभी घंटाभर नहीं हुआ है कि 80 हजार से ज्यादा लाइक मिल गये हैं.