हैदराबाद : टीवी की दुनिया के मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में 'गुत्थी', 'रिंकू देवी' और 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी' जैसे माइलस्टोन हास्य किरदार कर चुके एक्टर सुनील ग्रोवर ने अपने फैंस चौंका दिया है. दरअसल, एक्टर ने अपनी एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में उन्हें घर-घर दूध बेचते देखा जा रहा है. इस तस्वीर पर सुनील के फैंस अब रिएक्शन दे रहे हैं. इतना ही नहीं फैंस एक्टर के इस हौंसले की तारीफ भी कर रहे हैं.
दरअसल, सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह बाइक पर दूध बेचते नजर आ रहे हैं. कड़ी ठंड में जैकेट और सिर पर वुलन कैप और बाइक पर बैठे सुनील ग्रोवर दूध बेच रहे हैं. बाइक के दोनों ओर दूध के कंटेनर भी टंगे हुए हैं. इस तस्वीर को शेयर कर सुनील ने लिखा है, 'दूध मचाले'. अब एक्टर के फैंस इस तस्वीर पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.
यहां पढे़ं फैंस के मजेदार कमेंट्स
सुनील ग्रोवर के इस देसी पोस्ट पर फैंस उनकी तारीफ तो कर ही रहे हैं और साथ ही मजेदार कमेंट्स भी. एक फैन ने लिखा है, 'आधा लीटर पैक करो भईया'. दूसरा फैन लिखता, 'सर कोई काम छोटा नहीं होता, आप बेचो हम भी खरीदेंगे'.