मुंबईःबॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने सोमवार को अपने पिता सुनील दत्त की 93वीं जयंती पर (93rd birth anniversary of sunil dutt) उन्हें श्रद्धांजलि दी है. 'केजीएफ चैप्टर 2' फेम एक्टर ने राजकुमार हिरानी निर्देशित 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' की तस्वीरें शेयर की है. उन्होंने कहा कि दिवंगत एक्टर हमेशा उनके 'हीरो' रहेंगे. फिल्म मुन्ना भाई उनके पिता के साथ उनकी आखिरी फिल्म थी.
सुनील दत्त की 93वें बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए संजू बाबा, बोले- आज जो भी हूं आपकी बदौलत हूं - Sunil Dutt Birth Anniversary
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के पिता और डायरेक्टर-एक्टर रहे सुनील दत्त की आज (5 जून) बर्थ एनिवर्सरी है. इस अवसर पर संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट लिखकर उन्हें बर्थडे विश किया है.
यह भी पढ़ें- धमकी मिलने के बाद सलमान के घर पहुंची पुलिस, की पूछताछ, बढ़ाई गई सुरक्षा
बता दें कि कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 1968 में ‘पद्म श्री’ से सम्मानित सुनील दत्त 1950 और 1960 के दशक के दौरान हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक थे. उन्होंने क्लासिक 'मदर इंडिया' समेत कई फिल्मों में अभिनय किया. सुनील दत्त का राजनीतिक करियर भी बेहद सफल था. पांच बार के सांसद दत्त ने 1984 में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपना पहला चुनाव लड़ा था और 2004 में मनमोहन सिंह सरकार में खेल और युवा मामलों के मंत्री बने थे.
एक्टिंग करियर के दौरान वह अपनी भावी पत्नी अभिनेत्री नरगिस से मिले. उनकी अन्य लोकप्रिय फिल्मों में 'गुमराह', 'वक्त', 'हमराज', 'खानदान', 'मिलन', 'रेशमा और शेरा', के साथ ही 'पड़ोसन' शामिल है. सुनील दत्त का 25 मई 2005 को 75 वर्ष की उम्र में उनके बांद्रा स्थित आवास पर दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था.