मुंबई:टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेससुम्बुल तौकीर खान ने मुंबई में अपने सपनों का नया घर खरीदा है. सोशल मीडिया पर घर की डिजाइनर के साथ एक वीडियो शेयर कर उन्होंने फैंस से सुझाव भी मांगा है. बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने प्रशंसकों को इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो साझा किया है. इसके साथ ही वीडियो में सुम्बुल को अपना फ्लैट दिखाते हुए नजर आ रही हैं.
इमली एक्ट्रेस सुम्बुल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को अपने नए घर खरीदने की जानकारी दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पहले घर की एक झलक दिखाती हैं फिर कहती हैं कि उसके घर का निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है. इसके साथ ही अपने प्रशंसकों से उनके सुझाव भी मांगे ताकि वह अपने फ्लैट को और खूबसूरती से डिजाइन कर सकें.
वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर अपनी आर्किटेक्ट राधिका का परिचय देते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, नया घर, काम जारी है, अपने विचार जरूर दें. वीडियो में वह बोलती नजर आ रही हैं कि दोस्तों ये मेरा नया घर है, जिसे राधिका डिजाइन कर रही हैं. साथ ही आप हमें सुझाव भी दे सकती हैं कि हम कैसे नए तरीके से अपने घर को तैयार करें.
वहीं, उनके वास्तुकार ने उल्लेख किया, 'मैं आभारी हूं और यह घोषणा करने में धन्य हूं कि मैं एक घर डिजाइन करा रही हूं. समर्थन करने के लिए धन्यवाद. सभी सुम्बुल प्रशंसकों से है कि कृपया अपने विचार साझा करें, मैं कोशिश करूंगी मेरे डिजाइन के अनुसार उन्हें शामिल करने के लिए. सुम्बुल का वीडियो पोस्ट करने पर, इंडस्ट्री के कई मित्रों और प्रशंसकों ने उन्हें बधाई दी. सुम्बुल हाल ही में रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में भी नजर आई थीं.
(आईएएनएस)
यह भी पढ़ें:MP: 50 पॉपुलर एशियाई सेलिब्रिटी 2022 की लिस्ट में कटनी की सुम्बुल तौकीर, जानें 'इमली' ने कैसे हासिल किया 44वां स्थान