दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sulochna Latkar: बॉलीवुड और मराठी एक्ट्रेस सुलोचना का 94 साल की उम्र में निधन - सुलोचना लतकर का निधन

1960 और 70 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री सुलोचना लतकर का 94 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने दादर के सुश्रुषा अस्पताल में अंतिम सांस ली.

Sulochna Latkar
सुलोचना

By

Published : Jun 4, 2023, 7:44 PM IST

Updated : Jun 4, 2023, 8:02 PM IST

मुंबई: 1960 और 70 के दशक की लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों में 'मां' जैसी भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस सुलोचना लतकर का रविवार को निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों से वह अस्वस्थ थी, जिसके कारण उन्हें दादर के सुश्रुषा अस्पताल में एडमिट किया गया था. कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ और उम्र संबंधी अन्य बीमारियां थी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, अब खबर आ रही है कि 94 वर्षीय अभिनेत्री का निधन हो गया है. उनके दामाद ने इस खबर की पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस सुलोचना का पार्थिव शरीर सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे प्रभा देवी स्थित उनके आवास जाएगा, जहां 5 बजे तक एक्ट्रेस का अंतिम दर्शन का कार्यक्रम होगा. उसके बाद शिवाजी पार्क में दाह संस्कार होगा.

सुलोचना (फाइल फोटो)

सुलोचना का जीवन परिचय
सुलोचना ने 50 से अधिक मराठी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस से लेकर केरेक्टर रोल तक में अभिनय किया है. वहीं, हिन्दी फिल्मों की बात करें तो सुलोचना ने 250 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में अहम भूमिका में दिखीं. बतौर एक्ट्रेस सुलोचना ने 40 के दशक में मराठी फिल्मों में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और कई हिट मराठी फिल्में दी. मराठी फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया, जहां दर्शकों ने उनके किरदार को खूब पसंद किया.

अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में लीड एक्ट्रीस की भूमिकाएं निभाईं, लेकिन बाद में उन्हें हिंदी सिनेमा में एक 'मां' की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री के रूप में पहचान मिली. सुलोचना को बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन, धर्मेंद और दिलीप कुमार की ऑनस्क्रीन मां भी कहा जाता था. वह दोनों सुपरस्टार के कई फिल्मों में मां के किरदार में नजर आई थीं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 4, 2023, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details