नई दिल्ली : 200 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला महाठग सुकेश चंद्रशेखर नई दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में बंद हैं, लेकिन बीते कई साल से उसके अपराध की फाइल खुली हुई है और उसके एक-एक तार का सुराग बारिकी से निकाला जा रहा है. इस केस में बॉलीवुड की दो सुदंरी जैकलीन फर्नांडिस बतौर आरोपी और नोरा फतेही बतौर गवाह शामिल हैं. हाल ही में इस केस में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई थी. यहां दोनों एक्ट्रेस ने अपने बयान दर्ज कराए थे. अपने बयान में नोरा ने महाठग सुकेश को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं.
नोरा ने कोर्ट में क्या बयान?
नोरा ने अपने बयान में बताया कि सुकेश ने उन्हें खूब लालच देने की कोशिश की. 13 जनवरी को कोर्ट में दिए अपने बयान में नोरा बताया कि सुकेश की पत्नी लीना मारिया ने उन्हें एक इवेंट, जो कि चेन्नई में था, को अटेंड करने के लिए इनवाइट किया था. सुकेश की पत्नी ने बतौर चीफ गेस्ट नोरा को इस इवेंट को अटेंड करने के लिए बुलाया था. नोरा के मुताबिक, लीना ने उन्हें उस इवेंट में एक डांस शो जज करने और स्पेशल बच्चों को ईनाम देने के लिए भी कहा था. इस इवेंट के बाद सुकेश ने नोरा को कॉल कर थैंक्यू के तौर पर एक महंगी कार ऑफर की थी.