दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Conman Sukesh : महाठग सुकेश ने जेल से जैकलीन को विश किया वैलेंटाइन डे, नोरा फतेही को कहा 'Gold Digger' - सुकेश नोरा गोल्ड डिगर

Conman Sukesh : महाठग सुकेश की आशिकी जेल में भी खत्म नहीं हो रही है. उसने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए वैलेंटाइन डे पर एक मैसेज भेजा है.

Sukesh Chandrasekhar
महाठग सुकेश

By

Published : Feb 15, 2023, 12:04 PM IST

नई दिल्ली : महाठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग और 200 करोड़ रुपये के ठगी मामले में राजधानी की तिहाड़ जेल में बंद है. सुकेश के महाठगी केस में कई ग्लैमरस एक्ट्रेस के भी नाम जुड़ चुके हैं, जिसमें जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही और टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना भी शामिल हैं. सुकेश बड़ा दिलफेक इंसान है. वह हद से ज्यादा खूबसूरत एक्ट्रेस को पैसों के लालच में अपना मतलब साधने के लिए करीब लाता था. लड़कियों के प्रति उसकी ऐसी रूमानियत आज भी बरकरार है. जहां खुले आसमान के नीचे कपल वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) पर अपने पार्टनर संग इस दिन को इन्जॉय कर रहे थे. वहीं, सालाखों के पीछे पड़ा सुकेश का दिल आज भी हिचकोले भर रहा है. सुकेश ने जेल से अपनी 'महबूबा' जैकलीन फर्नांडिस को वैलेंटाइन डे विश किया है और नोरा फतेही को 'गोल्ड डिगर' बताया है.

जैकलीन फर्नांडिस से आज भी प्यार करता है महाठग

जैकलीन के प्रति ऐसा मुकम्मल प्यार सुकेश ने तब जाहिर किया, जब उसे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. कोर्ट से बाहर आते वक्त जब सुकेश से जैकलीन और उसके रिश्ते के बारे में सवाल किया गया, तो महाठग ने बिना किसी हिचक के कह दिया कि वह उसकी तरफ से एक्ट्रेस को वैलेंटाइन डे विश करें. अब सोशल मीडिया पर महाठग आशिक सुकेश का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढे़ं : Jacqueline on Sukesh : 'मेरे इमोशन से खेला, बर्बाद किया करियर, नर्क बना दी जिंदगी', कोर्ट में बोलीं जैकलीन फर्नांडिस

नोरा फतेही को बताया 'गोल्ड डिगर'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब सुकेश से नोरा फतेही को लेकर सवाल किया गया, तो उसने साफ कहा कि वह 'गोल्ड डिगर' के बारे में बात नहीं करना चाहता है'. बता दें, जैकलीन और नोरा दोनों ही खूबसूरत एक्ट्रेस को सुकेश बेशकीमती तोहफे दे चुका है. वहीं, जैकलीन को इस केस में आरोपी और नोरा को गवाह बना दिया गया है. इधर, जैकलीन भी कह चुकी है कि इस केस ने उनका करियर दांव पर लगा दिया है. इस केस की जांच आज भी जारी है और दोनों एक्ट्रेस को पेशी के लिए बार-बार कोर्ट बुलाया जाता है.

ये भी पढे़ं :Sukesh on Nora Fatehi : 'नोरा ने मुझसे घर खरीदने के लिए मांगे थे पैसे', महाठग सुकेश का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details