दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : सुहाना खान की दरियादिली, महिला भिखारी को बांटे 500-500 के नोट, फैंस बोले- वाह क्या दिल है - सुहाना खान और गौरी खान वीडियो

WATCH : मां गौरी खान संग एक बुक लॉन्च इवेंट से लौटीं सुहानान ने एक भिखारी महिला के लिए अपना दिल खोलकर रख दिया और उसे हैंड पर्स से पांच-पांच सौ के करारे नोट दे दिए. देखें वीडियो

Suhana Khan
सुहाना खान

By

Published : Aug 12, 2023, 10:10 AM IST

Updated : Aug 12, 2023, 10:41 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आए दिन चर्चा में आ रही हैं. सुहाना खान वैसे तो इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म द आर्चीज की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. द आर्चीज नेटफ्लिक्स पर बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. इससे पहले सुहाना खान बार-बार लाइमलाइट में आने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही हैं. बीती 11 अगस्त की रात सुहाना खान को अपनी गौरी खान संग मुंबई में एक बुक लॉन्च इवेंट में देखा गया. ग्लैमरस मां-बेटी ने यहां खूबसूरत अंदाज में एंट्री ली थी. वहीं, सुहाना खान को पैप्स ने उस वक्त घेर लिया जब किंग खान की लाडली के पास मौजूदा सड़क पर भीख मांगने वाली महिलाओं को मोटा पैसा दिया.

बता दें, सुहाना खान को मुंबई में एक बड़े न्यूज चैनल के मालिक की नई बुक लॉन्च पर अपनी मां संग देखा गया था. यहां, सुहाना खान काले रंग की बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर पहुंची थीं और गौरी खान को फुल ऑफ स्टाइलिश लुक में देखा गया था. गौरी न डेनिप व्हाइट टॉप येलो जैकेट पहनी हुई.

वहीं इवेंट से बाहर आने के बाद सुहाना के पीछे एक लाल रंग की साड़ी पहने महिला भिखारी पैसे मांगने लगी और सुहाना खान ने अपनी दरियादिली दिखात हुए उसे अपने हैंड पर्स से तीन से चार 500 के नोट निकालकर दे दिए.

अब फैंस कर रहे तारीफ

सुहाना खान की इस दरियादिली पर फैंस फिदा हो गए हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, सोने के दिल वाली लड़की. दूसरा फैन लिखता है, सुहाना खान कितनी क्यूट हैं बिल्कुल अपने पापा की तरह. तीसरे फैन ने लिखा, वाह क्या बता है, यह तो बहुत स्वीट हैं. इसी तरह फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर करके भी उनकी तारीफ की है.

ये भी पढे़ं : Watch : ग्लैमरस मॉम गौरी खान संग स्पॉट हुईं सुहाना खान, मां-बेटी को देख बोले फैंस- मन्नत की क्वीन और प्रिंसेस
Last Updated : Aug 12, 2023, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details