मुंबई :बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आए दिन चर्चा में आ रही हैं. सुहाना खान वैसे तो इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म द आर्चीज की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. द आर्चीज नेटफ्लिक्स पर बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. इससे पहले सुहाना खान बार-बार लाइमलाइट में आने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही हैं. बीती 11 अगस्त की रात सुहाना खान को अपनी गौरी खान संग मुंबई में एक बुक लॉन्च इवेंट में देखा गया. ग्लैमरस मां-बेटी ने यहां खूबसूरत अंदाज में एंट्री ली थी. वहीं, सुहाना खान को पैप्स ने उस वक्त घेर लिया जब किंग खान की लाडली के पास मौजूदा सड़क पर भीख मांगने वाली महिलाओं को मोटा पैसा दिया.
बता दें, सुहाना खान को मुंबई में एक बड़े न्यूज चैनल के मालिक की नई बुक लॉन्च पर अपनी मां संग देखा गया था. यहां, सुहाना खान काले रंग की बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर पहुंची थीं और गौरी खान को फुल ऑफ स्टाइलिश लुक में देखा गया था. गौरी न डेनिप व्हाइट टॉप येलो जैकेट पहनी हुई.