मुंबई : शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ऑनर्स है. उन्हें कई बार KKR को चीयरअप करते हुए कैमरे में कैद किया गया है. हाल ही में उनके बच्चों सुहाना खान और अबराम खान को मुंबई इंडियंस (एमआई) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल 2023 मैच में देखा गया, जो वानखेड़े स्टेडियम में बीते रविवार (16 अप्रैल) को हुआ था. मैच के दौरान सुहाना और अबराम का एक प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों को KKR को चीयर करते हुए देखा जा सकता है. वहीं, सुहाना का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ईशान किशन के आउट होने पर स्टार डॉटर रिएक्ट करती हुई नजर आईं.
वीडियो में ईशान किशन को बोल्ड करने के बाद सुहाना आपत्तिजनकर शब्द बोलती हुई दिखाई दे रही हैं. बता दें कि ईशान ने केवल 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और मुंबई इंडियंस की जीत में भूमिका निभाई. वहीं, स्टार किड को वीवीआईपी रूम के बाहर खड़े होकर स्नैक्स खाते हुए भी देखा गया, जबकि उसका छोटा भाई उसके पास बैठा था. क्लिप में सुहाना कैजुअल आउटफिट में नजर आ रही हैं. स्टार किड को ब्लैंक एंड रेड कलर की टी-शर्ट में देखा जा सकता है. उन्होंने कैजुअल ड्रेस पर गोल्डन हूप झुमके पहने थे.