मुंबई :हाल ही में ब्राजील में TUDUM इवेंट का आयोजन हुआ था. यहां शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म द ऑर्चीज को लॉन्च किया गया था. TUDUM इवेंट ब्राजील के साओ पाउलो में हाल ही में हुआ था. यहां आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हॉर्ट ऑफ स्टोन का भी ट्रेलर लॉन्च हुआ था.
TUDUM इवेंट इंटरनेशनल स्तर का इवेंट हैं. यहां देश और दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्री वर्ल्ड लेवल पर अपनी फिल्म का प्रचार करते हैं. वहीं, सुहाना खान और उनकी पूरी टीम यहां अपनी फिल्म द आर्चीज का एलान और प्रमोशन करने पहुंची थी और अब 20 जून को सुहाना ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में TUDUM इवेंट दी उनकी टीम की परफॉर्मेंस को देखा जा रहा है.