किसी ने कहा 'नर्सरी डांस' तो कोई बोला 'Annual Function', स्टेज पर परफॉर्म कर ट्रोल हुए रूमर्ड कपल अगस्त्य नंदा-सुहाना खान - सुहाना खान अगस्त्य नंदा डांस
Suhana Khan Agastya Nanda Dance: सुहाना खान और अगस्त्य नंदा अपनी 'द आर्चीज' टीम के साथ फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में रूमर्ड कपल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों स्टेज पर डांस करते दिख रहे हैं. देखें वीडियो...
मुंबई: इस साल जोया अख्तर की म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म 'द आर्चीज' से कई स्टार किड्स बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार है. हाल ही में द आर्चीज के कास्ट अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए इवेंट में पहुंचे. इस दौरान अपने गाने पर डांस करते नजर आए.
एक पैपराजी ने सुहाना खान अगस्त्य नंदा का स्टेज परफॉर्म का वीडियो साझा किया है. वीडियो में सुहाना फ्लोरल मिनी फ्रॉक में देखा जा सकता है. वहीं, अगस्त्य को ब्राउन जैकेट पर ब्लू टी-शर्ट और मैचिंग जींस में नजर आ रहे हैं. दोनों को अपने डेब्यू फिल्म के टाइटल सॉन्ग पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. रूमर्ड कपल का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
वीडियो सामने आते ही सुहाना-अगस्त्य ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. जहां यूजर्स ने इनके डांस परफॉर्म को क्यूट बताया, वहीं कुछ ने इसे स्कूल फंक्शन कहा है. एक यूजर ने फनी इमोजीज के साथ लिखा है, 'नर्सरी स्कूल डांस.' वहीं, एक ने लिखा है, बच्चों का एनुअल फंक्शन लग रहा है. जबकि एक और यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'स्कूल एनुअल फंक्शन प्रोग्राम.'
अब तक मेकर्स ने फिल्म से चार वीडियो गाने रिलीज कर चुके हैं, 'सुनो', जिसे जावेद अख्तर और डॉट ने लिखा है और तेजस ने गाया है, 'वा वा वूम', तीसरा गाना 'इन राहों' में अरिजीत सिंह की आवाज में है. जबकि चौथा गाना ढिशूमर हाल ही में रिलीज हुआ है. अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, सुहाना खान, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अदिति 'डॉट' सहगल और युवराज मेंडा जैसे यंग स्टार्स से सजी 'द आर्चीज' 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.