मुंबई: शाहरुख खान ने 2 नवंबर को एक ग्रैंड पार्टी के साथ अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. किंग खान के खास दिन की पार्टी में काफी सारे बी-टाउन के सितारे शामिल हुए. पार्टी से इनसाइड तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस को सुहाना खान के लुक ने हैरान कर दिया है. अपने कूल डैडी के बर्थडे पार्टी में स्टारकिड किसी बार्बी से कम नहीं लग रही थीं. सुहाना का बार्बी लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सुहाना खान का बार्बी लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो स्टारकिड के फोटोशूट का है, जिसमें वह शिमरी गाउन में नजर आ रही हैं. उन्होंने ऑफ शोल्डर गाउन के लिए डायमंड सेट को चुना है. खुले बाल और न्यूड पिंक मेकअप में किंग खान की लाडली बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
किंग खान के ग्रैंड बर्थडे पार्टी में दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह से लेकर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर तक कई सितारे पहुंचे थे. वहीं, पार्टी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कूल कप्तान एमएस धोनी भी पहुंचे थे.