दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

The Archies : डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' के लिए ब्राजील रवाना हुईं सुहाना खान, फैंस को सरप्राइज देंगी आलिया भट्ट

The Archies Team : शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' से अपनी फिल्मी पारी शुरू करने जा रही हैं. इससे पहले सुहाना खान इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ ब्राजील रवाना हुई हैं, जानें क्यों? वहीं, आलिया भट्ट भी बड़ा सरप्राइज फैंस को देंगी.

The Archies
सुहाना खान और आलिया भट्ट

By

Published : Jun 13, 2023, 12:32 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 12:43 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान बहुत जल्द पर्दे पर नजर आने वाली हैं. सुहाना खान फिल्ममेकर जोया अख्तर और रीमा कागती की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में दस्तक दे रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा भी अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने जा रहे हैं. बीते दिन फिल्म के नए पोस्टर के साथ एलान किया गया था कि 'द आर्चीज' सिनेमाघर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फिल्म कब रिलीज होगी यह नहीं बताया है. लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ब्राजील में TUDUM इवेंट होने जा रहा है, जिमसें इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आएगी.

बता दें, 13 जून को सुबह सुहाना खान को फिल्म द आर्चीज की पूरी टीम के साथ मुंबई एयपोर्ट पर ब्लैक ट्यूनिंग में स्पॉट किया गया है. इसमें सुहाना खान के साथ खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा, युवराज मेंदा, मिहिर आहूजा और वेदांग रैना नजर आ रहे है.

ब्राजील में TUDUM इवेंट के लिए 'द आर्चीज' की टीम ब्राजील रवाना हुई है. इसी के साथ आलिया भट्ट भी इस इवेंट में मौजूद होकर अपने फैंस को सरप्राइज देंगी. आलिया अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' को यहां प्रमोट करेंगी. आलिया के साथ यहां गैल गडोट और क्रिस हेम्सवर्थ भी होंगे. क्रिस अपनी फिल्म एक्स्ट्रेक्शन-2 को प्रमोट करेंगे.

बता दें, TUDUM एक इवेंट जो हर साल आयोजित होता है और यहां देश और विदेश के फिल्ममेकर अपनी फिल्म से पर्दा हटाते और उसका एलान कर प्रमोट करते हैं.

द आर्चीज के बारे में

इस फिल्म को जोया अख्तर और रीमा कागती ने बनाया है. फिल्म एक म्यूजिकल थीम पर बनी है, जो कि 1960 के दशक तर्ज पर है और साथ ही रिवरडेल के नौजवान पर आधारित है.

ये भी पढे़ं : The Archies : इंतजार खत्म! OTT पर जल्द रिलीज होगी शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज'
Last Updated : Jun 13, 2023, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details