मुंबई :स्टार किड्स सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर बीती रात अपनी अपकमिंग फिल्म 'द आर्चीज' के को-स्टार मिहिर आहूजा के बर्थडे बैश में पहुंचीं. यहां फिल्म की बाकी की स्टारकास्ट पहले से ही पहुंची हुई थी. वहीं, सुहाना खान और खुशी कपूर को इस पार्टी में मिनी ड्रेस में देखा गया. सुहाना ब्लू स्ट्राइप में मिनी ड्रेस पहने हुई थी और वहीं खुशी कपूर फ्लोरल मिनी ड्रेस में पहुंची थी.
बीती रात मिहिर आहूजा का बर्थडे जमकर इन्जॉय किया गया. बता दें, मिहिर आहूजा, सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा समेत कई स्टार किड्स जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं.
मिहिर आहूजा के बर्थडे बैश में सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, वेदांत रैना फुल ऑफ कूल और स्टाइलिश लुक में पहुंचे थे. यह पार्टी मुंबई के एक रेस्टोरेंट में रखी गई थी. वहीं, सुहाना खान बर्थडे बॉय मिहिर आहूजा के साथ में कार में रेस्टोरेंट पहुंची थी. वहीं, खुशी और वेदांत एक साथ कार में आए थे. पैप्स के सामने इन सभी स्टारकिड्स ने जमकर अपनी तस्वीरें क्लिक भी कराई.