मुंबई: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सासु मां सुधा मूर्ति हिंदी सिनेमा की प्रेमी है. हाल ही में उन्हें 'द कपिल शर्मा' के शो में देखा गया, जहां उन्होंने कई किस्से साझा की. उन्होंने दिलीप कुमार की प्रशंसा का भी उल्लेख किया. इतना ही नहीं, उन्होंने शाहरुख खान की एक्टिंग की भी प्रशंसा की. शो में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा भी थे.
सुधा मूर्ति ने बताया कि कैसे एक बार किसी ने उन्हें हर रोज एक फिल्म देखने का चैलेंज दिया था, जिसके चलते उन्होंने उस साल 365 फिल्में देखीं. उन्होंने बताया कि शाहरुख खान का एक अलग ही लेवल है. अगर दिलीप कुमार युवा होते, तो वे 'वीर जारा' के लिए परफेक्ट एक्टर हो सकते थे.
दिलीप कुमार और शाहरुख खान के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करते हुए सुधा मूर्ति ने बताया, 'जब मैं छोटी थी, तो मेरे हीरो दिलीप कुमार थे. वह सिम्पली लाजवाब थे. उनके बाद एक और एक्टर है जो उन्हीं की तरह इमोशन के साथ एक्टिंग कर सकता है, वह है शाहरुख खान. जब मैंने 'वीरा-जारा' को देखा तो मैंने अपनी बेटी से कहा कि अगर दिलीप कुमार छोटे होते तो 'वीर-जारा' करते और अब उनकी जगह शाहरुख खान ले रहे हैं. केवल वही कर सकता है.'
इसके बाद सुधा मूर्ति ने अपने जीवन के अलग-अलग किस्सों के बारे में बताया, जिसमें एक किस्सा ऐसा भी था कि जब उन्होंने पहली बार अपने पति को देखा था तो उन्होंने उनके बारे में क्या सोचा था? उन्होंने अपने जीवन के उस समय को भी याद किया जब उन्होंने कॉलेज की एक यंग स्टूडेंट और इंजीनियर के रूप में जेआरडी टाटा को एक स्केथिंग लेटर लिखा था.
यह भी पढ़ें:UK PM Sunak : सुधा मूर्ति बोलीं- मेरी बेटी ने ऋषि सुनक को यूके का प्रधानमंत्री बनाया