हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR का जलवा रिलीज के 10 महीने बाद भी कायम है. फिल्म बीते साल 25 मार्च 2022 को दुनियाभर में रिलीज हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. पूरी दुनिया में जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म की तूती बोल रही है. हाल ही में फिल्म ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड और क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड 2023 अपने नाम किया है. अब फिल्म 'आरआरआर' को लेकर नई अपडेट सामने आई है. गौरतलब है कि फिल्म RRR जापान में भी बीते साल रिलीज हुई थी और वहां इसने अपनी रिलीज के 100 दिन पूरे कर लिए हैं. 100 दिन बाद भी जापान में RRR का जलवा जारी है. इस बात की जानकारी फिल्म के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने दी है. साथ ही उन्होंने जापान के दर्शकों का शुक्रियादा भी किया है.
राजामौली ने किया जापानी फैंस का शुक्रियादा
राजामौली ने फिल्म आरआरआर के जापान में 100 दिन पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में राजामौली ने लिखा है, उन दिनों में, फिल्म 100 दिनों और 175 दिनों आदि चलती है, एक बड़ी बात है, समय के बाद बिजनेस का ढांचा बदला है, चली गईं वो प्यारी यादें, लेकिन जापानी दर्शकों ने हमें खुशी से भरी राहत दी है, जापान को मेरा प्यार, Arigato Gozaimasu (जापान में थैंक्यू) यानि थैंक्यू.
RRR ने रचा ये इतिहास