लॉस एंजिलेस :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने आखिरकार वो कारनामा कर दिखाया, जिसका इंतजार पूरे देश को था. जी हां, 95वें ऑस्कर्स अवार्ड्स में राजामौली निर्देशित और राम चरण- जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने ऑस्कर अवार्ड अपने नाम किया. इस कड़ी में नाटू-नाटू ने इंटरनेशनल सिंगर लेडी गागा के गाने को भी मात दी है. जैसे ही ऑस्कर की स्टेज पर नाटू-नाटू को विजेता घोषित किया गया, वैसे ही राजामौली खुशी से उछल पड़े. वह नाटू-नाटू के ऑस्कर जीतने पर अपनी एक्साइटमेंट को रोक नहीं पाए और साथ में पत्नी संग खूब चिल किया.
आपको बता दें कि 'नाटू नाटू' के संगीतकार एमएम कीरावनी हैं. यह तेलुगु फिल्म जगत का जाना माना नाम है. इस गाने के संगीतकार कीरावनी का पूरा नाम कोडुरी मरकटामणि कीरावानी है. फिल्म जगत में इनके पिता भी एक्टिव हैं. जिन्होंने 'बाहुबली' जैसी सुपरहिट फिल्म का चर्चित गाना 'ममताला टटली' गाना लिखकर तहलका मचाया था.