मुंबई:'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसीब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली एक बार फिर से चर्चा में हैं. जानकारी के मुताबिक राजामौली साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ फिल्मी धमाका करने को तैयार हैं. इस बार वह पर्दे पर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ पैन इंडिया मूवी बनाने की तैयारी में हैं. एक्शन-एडवेंचर मूवी दो भागों में बनेगी. दर्शकों को एक्शन का डबल डोज मिलेगा.
बता दें कि साउथ के सुपरहिट निर्देशक एसएस राजामौली की महेश बाबू के साथ अगली फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस दोनों के हिट फॉर्मूला को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. एडवेंचर्स-एक्शन ड्रामा फिल्म को लेखक केवी विजेंद्र प्रसाद लिख रहे हैं. इस बीच फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने का काम किया है संबंधित खबर ने, जिसके अनुसार महेश बाबू और एसएस राजामौली की ये अपकमिंग फिल्म दो भाग में बनेगी. इसका खुलासा लेखक केवी विजेंद्र प्रसाद ने किया है.
आगे बता दें कि फिल्म को केएल नारायण द्वारा निर्मित किया जाएगा. गौरतलब है कि राजामौली की फिल्में अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में टॉप में शामिल हो चुकी है. ब्लॉकबास्टर RRR और बाहुबली दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और छा गई. RRR फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे. वहीं, प्रभास, राणा दुग्गूबाती के साथ उन्होंने 'बाहुबली' जैसी शानदार एपिक फिल्म बनाई है. अब वह महेश बाबू के साथ अपनी तीसरी शानदार मूवी लेकर आने को तैयार हैं.
राजामौली की अपकमिंग फिल्म (संभावित रूप से 'एसएसएमबी29' शीर्षक वाली) एक एडवेंचर ड्रामा है और 2023 की पहली छमाही तक इसके फ्लोर पर जाने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका पादुकोण फिल्म में महेश बाबू के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. दीपिका वर्तमान में 'प्रोजेक्ट के' नामक एक और अखिल भारतीय फिल्म में व्यस्त हैं, जहां वह प्रभास, अमिताभ बच्चन और सुनील शेट्टी के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:जूनियर NTR के साथ एक्टिंग का जादू चलाएंंगे आमिर खान, ये है KGF डायरेक्टर प्रशांत नील की योजना