हैदराबाद : 'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी विराट और मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले साउथ फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली के फैंस के बिग और गुडन्यूज है. राजामौली एक बार फिर इंडियन सिनेमा पर रूल करने जा रहे हैं. राजामौली ने आज 19 सितंबर को नई फिल्म 'मेड इन इंडिया' का एलान किया है. यह इंडियन सिनेमा की बायोपिक है, जिसकी कहानी सुनने के बाद राजमौली काफी भावुक हो गये थे और फिर इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया. यह बायोपिक इंडियन सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के (FATHER OF INDIAN CINEMA) के भारतीय सिनेमा में उनके योगदान पर फोकस करेगी. बायोपिक मेड इन इंडिया को नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाजे गए डायरेक्टर नितिन कक्कड़ बनाने जा रहे हैं. राजामौली ने इस फिल्म का एक टीजर भी छोड़ा है, जिसमें इस बायोपिक की डिटेल हैं.
कहानी सुन भावुक हुए थे राजामौली
राजामौली ने अपने एक्स और इंस्टा अकाउंट पर फैंस को यह गुडन्यूज दे लिखा है, जब मैंने पहली बार इसकी कहानी सुनी तो इसने मुझे भावुक कर दिया, बायोपिक बनाना अपने आप में काफी कठिन है, लेकिन भारतीय सिनेमा के इतिहास के बारे में कल्पना करना और भी चुनौतीपूर्ण है, हमारे बॉयज इसके लिए तैयार हैं, पूरे जोश के साथ पेश है मेड इन इंडिया.