हैदराबाद :बॉलीवुड दर्शकों के लिए साल 2022 भले ही ऊबाउ और बुरा रहा हो, लेकिन साल 2023 की धमाकेदार शुरुआत तो 'पठान' से हो ही गई है और यह सिलसिला बरकरार रहने वाला है. क्योंकि इस साल बॉलीवुड पूरी कोशिश करेगा कि साउथ सिनेमा से एक बार फिर मात ना खा जाए. ऐसे में अब सलमान खान, शाहरुख खान और अजय देवगन जैसे सितारे एक के बाद एक फिल्म बनाने में लगे हैं. बता दें, इस साल जून में बॉलीवुड की ओर से बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होने जा रहा है, क्योंकि इस जून में शाहरुख खान, अजय देवगन, साउथ सुपरस्टार प्रभास और कार्तिक आर्यन की यह धांसू फिल्में रिलीज होने जा रही हैं.
जवान
जून 2023 की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान, साउथ सुपरहिट लेडी नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म 'जवान' से होगी. फिल्म 'जवान' 2 जून को रिलीज होगी, जिसका शाहरुख खान के फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार इस फिल्म पर तेजी से काम कर रहे हैं.
आदिपुरुष
इसके बाद लंबे समय से फैंस इंतजार जिस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं वो है फिल्म 'आदिपुरुष'. जी हां, इस साल 16 जून को यह फिल्म रिलीज होगी. फिल्म में प्रभास 'राम', कृति सेनन 'सीता', सनी सिंह 'लक्ष्मण' और सैफ अली खान 'रावण' के किरदार में होंगे. इस फिल्म का निर्देशन 'तान्हाजी' के डायरेक्टर ओम राउत ने किया है.